बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को सीमा पार, पाकिस्तान के हिस्से में आतंकी गुट जैश-ए-मोहम्मद के शिविर पर की गई कार्रवाई को लेकर भारतीय वायु सेना को बधाई दी और उसके जज्बे को सलाम किया।
शाह ने कहा कि आज की कार्रवाई ने यह फिर साबित किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत और निर्णायक नेतृत्व में भारत पूरी तरह सुरक्षित है।
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा ”भारत की जांबाज सेना को उनकी बहादुरी और वीरता के लिए मैं बधाई देता हूं और उनके हौसले को सलाम करता हूं।
उन्होंने कहा ”पाकिस्तान में भारतीय वायु सेना के हमले नये भारत के संकल्प और उसकी इच्छाशक्ति को रेखांकित करते हैं। भारत आतंकवाद को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।”
अमित शाह ने कहा ”आज की यह कार्रवाई नए भारत की इच्छा शक्ति और संकल्प को दर्शाती है। नया भारत किसी भी सूरत में आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा और ना ही आतंकवादियों और उनके संरक्षकों को माफ करेगा।”