देश के शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह तीन फीसदी से अधिक तेजी रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 3.15 फीसदी यानी 723.03 अंकों की तेजी के साथ शुक्रवार को 23,709.15 पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 3.29 फीसदी यानी 229.8 अंकों की तेजी के साथ 7,210.75 पर बंद हुआ।यहाँ भी पढ़े:सेंसेक्स में 60 अंकों की तेजी
सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में पिछले सप्ताह तेजी रही। अडाणी पोर्ट्स (16.79 फीसदी), टाटा स्टील (16.25 फीसदी), लार्सन एंड टुब्रो (9.26 फीसदी), ओएनजीसी (9.09 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (8.78 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।सेंसेक्स के चार शेयरों भेल (2.53 फीसदी), एचडीएफसी (2.11 फीसदी), सिप्ला (1.05 फीसदी) और एशियन पेंट्स (0.24 फीसदी) में गिरावट रही।मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गत सप्ताह करीब दो फीसदी तेजी रही।
मिडकैप 1.96 फीसदी या 187.53 अंकों की तेजी के साथ 9,802.77 पर और स्मॉलकैप 2.00 फीसदी या 193.98 अंकों की तेजी के साथ 9,876.53 पर बंद हुआ।बुधवार 17 फरवरी को सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने पेट्रोल मूल्य प्रति लीटर 32 पैसे घटा दिया, जबकि डीजल मूल्य प्रति लीटर 28 पैसे बढ़ा दिया। संशोधन के बाद प्रति लीटर पेट्रोल मूल्य दिल्ली में 59.63 रुपये, कोलकाता में 64.64 रुपये, मुंबई में 65.73 रुपये और चेन्नई में 59.10 रुपये का हो गया। इसी तरह डीजल मूल्य भी प्रति लीटर क्रमश: 44.96 रुपये, 48.33 रुपये, 51.52 रुपये और 45.62 रुपये का हो गया।
[आईएएनएस]