मुंबई- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के यूएन में दिए भाषण पर शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने हमला बोला है। राउत ने कहा है कि पाक हमेशा कश्मीर मामले को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाता है। राउत ने आगे कहा कि बुरहान वानी आतंकी था, उसने हमारे जवानों को मारा।
राउत ने और क्या कहा..
– यूएन में पाक का बहिष्कार करने के लिए भारत को कुछ कदम उठाना होगा।
– दिल्ली में पाक हाई कमिश्नर को वापस पाक भेजना चाहिए।
– कश्मीर मामले का समाधान बातचीत नहीं है।
– हमारी सेना को पाक के खिलाफ एक्शन लेने दो।
क्या कहा था शरीफ ने
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बुधवार रात को संयुक्त राष्ट्र आम सभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में शरीफ ने ‘कश्मीर राग’ अलापते हुए हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी बुरहान वानी को युवा नेता बताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, कश्मीर का मुद्दा सुलझाए बगैर भारत-पाक के संबंध अच्छे नहीं हो सकते।
शरीफ ने बुरहान वानी को बताया युवा नेता
नवाज शरीफ ने अपने संबोधन में कश्मीर में मारे गए हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी की तारीफ करते हुए उसे ‘युवा नेता’ बताया। उन्होंने एक बार भी उसे आतंकी नहीं कहा। शरीफ ने कहा, ‘बुरहान वानी, जो एक युवा नेता था, उसे भारतीय सेना ने मार डाला। बुहरान कश्मीर की आवाज है। कश्मीर की नई पीढ़ी आजादी की मांग कर रही है।’