विराट कोहली अगले महीने होने वाले श्रीलंका के दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान होंगे। तीसरे स्पिनर के रूप में टीम में अमित मिश्रा की वापसी हुई। दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई।
पहला टेस्ट मैच 12 अगस्त से खेला जाएगा। अमित मिश्रा की चार साल बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है। बांग्लादेश के खिलाफ खेली टीम में यह एकमात्र परिवर्तन किया गया है। 32 वर्षीय मिश्रा ने अपना पिछला टेस्ट मैच अगस्त 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेला था। टीम को श्रीलंका दौरे पर तीन टेस्ट मैच खेलने है।
कोहली टीम की कमान संभालेंगे। टीम में हरभजन सिंह और रविचंद्रन अश्विन के रूप में दो सीनियर स्पिनर मौजूद है। तीसरे स्पिनर के रूप में मिश्रा की वापसी हुई है। चयन समिति प्रमुख संदीप पाटिल ने कहा कि प्रज्ञान ओझा के नाम पर विचार हुआ, लेकिन श्रीलंकाई पिचों के मद्देनजर मिश्रा को प्राथमिकता दी गई। कर्ण र्मा कुछ समय पहले चोटिल हुए थे और वे जगह नहीं बना पाए।
चेतेश्वर पुजारा टीम में स्थान पाने में सफल रहे। बल्लेबाजी में मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल को शामिल किया गया। विकेटकीपिंग का दायित्व रिद्धिमान साहा संभालेंगे। तेज गेंदबाजी आक्रमण का दायित्व ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव व वरूण एरोन पर रहेगा।
टीम : मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), रिद्धिमान साहा, हरभजन सिंह, ईशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, वरूण एरोन।