India vs Bangladesh 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा सीरीज का दूसरा टेस्ट मीरपुर में खेला जाना है। ताजा खबर यह है कि रोहित शर्मा इस मैच में भी नहीं खेल पाएंगे। रोहित चोट के कारण तीसरे वनडे से बाहर हो गए थे। इसके बाद चटगांव में हुआ पहला टेस्ट भी नहीं खेल पाए। अब साफ हो गया है कि मीरपुर में भी केएल राहुल ही कप्तानी करेंगे। यह मुकाबला 22 दिसंबर से शुरू होना है। पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश पर 188 रनों की बड़ी जीत दर्ज की है। टीम इंडिया के लिए इस सीरीज को जीतना इस लिहाज से जरूरी है कि इसी के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) की उम्मीदें भी बढ़ जाएंगी।
अंगूठे की चोट की कारण बाहर हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा अंगूठे की चोट का कारण टीम से बाहर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित को लेकर सोमवार (19 दिसंबर) को ताजा जानकारी सामने आई। पता चला है कि कप्तान का अंगूठा पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है। ऐसा लगता है कि वह थोड़ी जकड़न से पीड़ित है। आगामी सीरीज को देखते हुए बीसीसीआई, चयन समिति और टीम प्रबंधन किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहता है।
भारतीय कप्तान रोहित को दूसरे वनडे में स्लिप में कैच लेने की कोशिश के दौरान अंगूठे में चोट लग गई थी। 7 दिसंबर को उन्हें इलाज के लिए मुंबई लाया गया था। तब से वे मुंबई में हैं। वे बल्लेबाजी कर सकते हैं, लेकिन फील्डिंग के समय खतरा ज्यादा रहेगा। मेडिकल टीम और टीम प्रबंधन का मानना है कि अगर उन्हें फिर से अंगूठे में चोट लगी तो गंभीर हो सकती है। अब माना जा रहा है कि रोहित श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी से शुरू होने वाली सीरीज (3 टी20 और 3 वनडे) के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।