ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत की उस टिप्पणी पर ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘भारत हिन्दू राष्ट्र है।’
ओवैसी ने कहा कि ‘भागवत भारत को हिंदू ’नाम देकर मेरा इतिहास नहीं मिटा सकते। यह काम नहीं करेगा। वह इस बात पर जोर नहीं दे सकते हैं कि हमारी संस्कृतियाँ, आस्थाएँ, पंथ और व्यक्तिगत पहचान सभी हिंदू धर्म से जुड़ी हैं।
भारत ना कभी हिन्दू राष्ट्र था, ना है, ना कभी बनेगा इंशाल्लाह।’
मंगलवार को कहा कि संघ अपने इस नजरिए पर अडिग है कि ‘भारत एक हिंदू राष्ट्र’ है। नागपुर के रेशमीबाग में संघ के विजयदशमी उत्सव के दौरान अपने संबोधन में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि राष्ट्र के वैभव और शांति के लिए काम कर रहे सभी भारतीय ‘हिंदू’ हैं।
उन्होंने कहा, ‘संघ की अपने राष्ट्र की पहचान के बारे में, हम सबकी सामूहिक पहचान के बारे में, हमारे देश के स्वभाव की पहचान के बारे में स्पष्ट दृष्टि व घोषणा है, वह सुविचारित व अडिग है, कि भारत हिंदुस्तान, हिंदू राष्ट्र है।’
भागवत ने कहा कि – ‘ मोहन भागवत ने कहा, ‘जो भारत के हैं, जो भारतीय पूर्वजों के वंशज हैं तथा सभी विविधताओं का स्वीकार, सम्मान व स्वागत करते हुए आपस में मिलजुल कर देश का वैभव तथा मानवता में शांति बढ़ाने का काम करने में जुट जाते हैं वे सभी भारतीय हिंदू हैं।’