नई दिल्ली – भारत-पाक के बीच नई दिल्ली में प्रस्तावित एनएसए स्तर की बैठक में आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को घेरने की पूरी तैयारी है। भारत आतंकी नावेद पर पाक को घेरने को तैयार है। सूत्रों के मुताबिक, भारत इस बैठक में आतंकी कार्रवाइयों को लेकर पाकिस्तान को एक डोजियर सौंपेगा।
बताया गया है कि इस डोजियर में दाऊद इब्राहिम, हाफिज सईद सहित कई खुंखार आतंकियों के बारे में ताजा जानकारी शामिल होगी। इस डोजियर में जिंदा पकड़े गए आतंकी नावेद से मिली अहम जानकारियां शामिल होंगी। सूत्रों के मुताबिक भारत ने लखवी पर एक बड़ा नोट तैयार किया है। इसके अलावा भारत 50 बड़े आतंकियों के बारे में पाकिस्तान को जानकारी देगा और सीमा पार चल रहे आतंकी कैंपों का सही-सही ठिकाना भी बताएगा। इस बैठक में भारत की ओर से आतंकियों से मिले पाकिस्तान के सामान की जानकारी भी दी जाएगी।