नई दिल्ली : भारतीय सेना ने पहली बार एक क्रॉस बॉर्डर ऑपरेशन में म्यांमार की सीमा में घुसकर भारत पर हमले की साजिश रच रहे उग्रवादियों को मार गिराया है। भारतीय सेना ने पिछले दिनों मणिपुर के चंदेल में हुए हमले के बाद यह बड़ी कार्रवाई की। इस ऑपरेशन को म्यांमार की सेना के साथ मिलकर अंजाम दिया गया।
भारतीय सेना ने मंगलवार शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस कार्रवाई की जानकारी दी। भारतीय सेना ने बताया कि मणिपुर के चंदेल इलाके में चार जून को हुए सुरक्षाकर्मियों पर हमले के बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया था।
सेना के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से विश्वसनीय सूचना मिली थी कि कुछ उग्रवादी ग्रुप सीमा के अंदर घुसकर हमलों की साजिश रच रहे हैं। ये हमले उन्हीं गुटों के द्वारा होने की संभावना थी, जिन्होंने चंदेल में सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया था।