मुंबई- सेना में ‘सहायक’ सिस्टम पर सवाल उठाने वाला एक जवान गुरुवार को महाराष्ट्र के देवलाली कैंट की बंजर बैरक में रहस्यमय तरीके से मृत पाया गया। सेना में गनर के तौर पर तैनात रॉय मैथ्यू एक कमरे में छत से लटका मिला। डॉक्टर्स ने बताया कि 33 साल के मैथ्यू की मौत तीन दिन पहले हो गई थी, उनका शव भी खराब होने लगा था।
BSF जवान ने लगाए अफसरों पर भ्रष्टाचार के आरोप
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 13 साल से सेना में कार्यरत मैथ्यू एक वीडियो में कुछ साथी जवानों के साथ दिखाई दिए थे, जिसमें जवान अधिकारियों के कुत्ते घुमा रहे थे और बच्चों को स्कूल पहुंचा रहे थे। रॉय मैथ्यू 25 फरवरी से अपनी आर्टिलरी यूनिट से लापता थे।
सेना के जवान का वीडियो, कहा जूते पॉलिस करवाते हैं बड़े अफसर
रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो के इंटरनेट पर पोस्ट किए जाने के बाद से उनके खिलाफ जांच की जा रही थी। वीडियो सामने आने के बाद जांच की जा रही थी कि क्या मैथ्यू प्रताड़ित महसूस कर रहे थे?
मैथ्यू को देवलाली के आर्टिलरी सेंटर में एडिशन ऑफिसर के तौर पर तैनात कर्नल रैंक के अफसर के नीचे ड्यूटी पर लगाया गया था। [एजेंसी]