आजकल के बिजी दौर में जब हमे अपने घर के कामों में किसी की मदद की ज़रुरत पड़ती है तो हमे हमारी कामवाली की ही याद आती है | कई बार तो ऐसा भी होता है की हम कई-कई दिनों के लिए अपना घर भी इन्ही काम करने वालों के भरोसे छोडकर चले जाते हैं, लेकिन ज़रा सोचिये कभी ऐसा हो की ऐसे में हम जिसको अपने घर की ज़िम्मेदारी सौंप रहे है वही हमारे हमारे को नुकसान पहुंचले लगे |
अक्सर शहरों में लोग खाना बनाने से लेकर घर की सफाई और कपड़े धोने तक सारा काम मेड से करवाते हैं। सही कहा गया है कि किसी पर हद से ज्यादा निर्भर रहना भी खतरनाक होता है। इसका कई बार खामियाजा भी भुगतना पड़ता है। आजकल कामवाली से जुड़ी कई शिकायतें सुनने को मिल रही हैं।
ऐसी ही एक एक क्लिप आप भी देखिये जिसमे नौकरानी ब्लाउज से कमाल दिखा रही है कही ऐसा तो नहीं की आप के किचन में भी यह सब हो रहा हो यदि ऐसा हुआ तो आप भी अपने घर में काम वालों को रखने से पहले 100 बार सोचेंगे |
यूट्यूब हो रहे इस वीडियो में एक घर में कामवाली खाना बनाने के लिए आती है। वह खाना बना लेती है। बारी आती है रोटी की। वह रोटी भी बना लेती है, लेकिन यह क्या वह अपने थैले से कुछ बासी रोटी निकालकर ताजा रोटियों के साथ मिला देती है। कुछ ताजा रोटी छोड़कर बाकी की ताजा रोटियां वह अपने झोले में भर लेती है। मतलब वह अपनी बासी रोटियों को ताजा रोटियों के साथ बदल देती है।