भारतीय टेनिस स्टार एवं देश की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल शुक्रवार को सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में जारी योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं।
सायना ने क्वार्टर फाइनल मैच में दक्षिण कोरिया की ह्यून जी सुंग को 19-21, 21-14, 21-19 से हराया। यह मैच एक घंटे 23 मिनट चला।
सेमीफाइनल में सायना का सामना तीसरी वरीयता प्राप्त चीन की ली जुइरेई से से होगा। जुईरेई ने अपने ही देश की शिजियान वांग को 20-22 21-12 17-21 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
टूर्नामेंट की दूसरी वरीय सायना ने गुरुवार को अपने दूसरे दौर के मुकाबले में थाईलैंड की इनतचाओन जिंदापोल को हराया था। ओलम्पिक में कांस्य जीत चुकीं सायना ने यह मैच 42 मिनट में 21-19 21-14 से जीता था।
वहीँ दूसरी तरफ डबल्स मुकाबलों में भारत की तीन जोड़ियों को हार का सामना करना पड़ा। मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी को चीनी ताइपे के चेन हुंग लिंग और ची लिन वांग ने 21-19, 21-12 से हरा दिया। प्रणव चोपड़ा-अक्षय देवालकर को दूसरी सीड कोरियाई जोड़ी किम जी जुंग और किम सा रैंग ने 21-18, 21-15 से हराया। जिष्णु सान्याल और शिवम शर्मा की जोड़ी को चीनी ताइपे की ली शेंग मू और सेई चिया सिन ने 21-17,21-15 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।