नई दिल्ली : लगातार कई रेल हादसों की वजह भारतीय रेलवे की जबरदस्त किरकिरी हो रही है और इससे बचने के लिए रेलवे ने अब मरम्मत और सुधार के कामों को ज्यादा प्राथमिकता देने का फैसला किया है। इसके तहत रेलवे ने अर्जेंट सेफ्टी वर्क शुरू कर दिया है। यह भले ही एक अच्छा फैसला है, लेकिन इसका असर रेल यात्रियों पर पड़ेगा और थोड़ा-बहुत खामियाजा भी उठाना पड़ेगा।
इस बीच सूचना है कि रेलवे ने 60 ट्रेनें रद्द कर दी हैं और 16 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। साथ ही साथ 4 ट्रेनों को उनके गंतव्य स्टेशन से पहले ही खत्म करने का फैसला भी लिया गया है। ज्यादातर ट्रेनें 11, 12 और 13 सितंबर को प्रभावित होंगी। इसलिए अपनी यात्रा शुरू करने से पहले अपने ट्रेन के बारे में जानकारी जरूर ले लें कि वे चालू हैं या नहीं।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, जो ट्रेनें रद्द हैं, वो उस स्टेशन से रद्द हैं, जहां से वे गाड़ियां बनकर चलती हैं। प्रभावित होनेवाली ट्रेनों में मेल, एक्सप्रेस, ईएमयू, मेमू, लेडीज स्पेशल और स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। इसके साथ ही यदि जरूरत हुई तो आगे भी ऐसे कदम उठाए जा सकते हैं।
11, 12, 13 और 14 सितंबर को रद्द होने वाली ट्रेनों में श्रमजीवी, वैशाली, गोमती, पूर्वा, जनशताब्दी, इंटरसिटी, स्वत्रंता सेनानी, नंदन कानन, एसी स्पेशल सहित कई एक्सप्रेस और मेल शामिल हैं। रद्द होने वाली ईएमयू, मेमू व लेडीज स्पेशल में पलवल-अलीगढ- पलवल ईएमयू, रोहतक-नई दिल्ली-रोहतक मेमू, नई दिल्ली-पानीपत-नई दिल्ली लेडीज ईएमयू, कुरुक्षेत्र अंबाला कैंट मेमू सहित कई ट्रेनें शमिल हैं।
डायवर्ट किए जाने वाले ट्रेनों में देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी, नई दिल्ली सियालदाह दूरंतो, गया-नई दिल्ली महाबोधी, दिल्ली-सहारानपुर पैसेंजर सहित 16 ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा जिन ट्रेनों को उनके गंतव्य स्टेशनों से पहले खत्म किया गया है उनमें हजरत निजामुद्दीन-अंबाला कैंट पैसेंजर, नई दिल्ली-पलवल ईएमयू, अंबाला कैंट हजरत निजामुद्दीन पैसेंजर और खुर्जा-शकूरबस्ती ईएमयू शामिल हैं।
उत्तर रेलवे के पीआरओ नीरज शर्मा के अनुसार, ट्रेनों को रद्द करने या डायवर्ट करने का यह फैसला फिलहाल 14 सितंबर तक के लिए ही है, लेकिन आगे भी ट्रेनें प्रभावित होंगी या नहीं ये इस बात निर्भर करेगा कि मरम्मत का काम कहां तक और कितना हुआ है। रेलवे द्वारा मरम्मत के काम करने की वजह से जो ट्रेनें प्रभावित हुई हैं उनमें कुछ अप और डाउन दोनों ट्रेनें शामिल हैं।
रेलवे ने लोगों को सलाह दी है कि ट्रेनों की जानकारी के लिए 139 पर कॉल करें या फिर वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं।