मंडला- मध्य प्रदेश के मंडला जिले के आमनाला क्षेत्र में एक बड़े अगजर को देखे जाने से हड़कंप मच गया। रात को अजगर दिखाई देने से लोग दहसत में थे। दूसरे दिन अजगर को पकड़ने में सफलता पाई गई। आमनाला पावर हाउस के स्टाफर राजेश डोंगसरे ने बताया कि बीती रात आमनाला पावर हाउस के टॉयलेट में 7 फ़ीट का अजगर नज़र आया। पावर हाउस के टॉयलेट में अजगर नज़र आने से पूरे स्टाफ के साथ – साथ समूचे गाँव में हड़कम मच गई। तत्काल स्टाफ ने सर्प विशेषज्ञ पंकज कटारे को इसकी सूचना दी गई लेकिन रात होने की वजह से अजगर को पकड़ा नहीं जा सका।
दूसरे दिन सुबह सर्प विशेषज्ञ पंकज कटारे और दानिश अमीन ने संयुक्त रूप से रेस क्यू कर इसे पकड़ा। पंकज कटारे ने बताया कि ये इन्डियन रॉक पाइथन है जो की जहरीला तो नहीं होता पर यदि कोई इसकी पकड़ में आ जाये तो उसका छूटना मुश्किल है। पाइथन को पकड़ कर घंसौर के जंगल में सकुशल छोड़ दिया गया।
रिपोर्ट- @सैयद जावेद अली