मध्य प्रदेश में इंदौर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने बुरहानपुर जिला पंचायत सीईओ अमिताभ सिरवैया को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ लिया। धारा 40 के केस में बरी करने के एवज में सिरवैया ने रिश्वत मांगी थी।
जानकारी अनुसार ग्राम बिरोदा सरपंच पर लगी धारा 40 के मामले में कार्रवाई के लिए लिएमांगे थे 25 हजार रुपये पूरा प्रकरण निपटाने के लिए पूर्व सरपंच धर्मराज देवचंद से एक लाख रुपये में हुई थी बात
फरियादी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस को कर दी, जिसके बाद बुधवार को सीईओ को रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ लिया गया। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने उनसे कक्ष के अंदर ही पूछताछ की।
जिला पंचायत सीईओ द्वारा रिश्वत लेने का यह बड़ा मामला है। जानकारी के मुताबिक जैसे ही फरियादी ने सीईओ को पैसे दिए, उसके बाद लोकायुक्त पुलिस तुरंत वहां पहुंची और उनकी जांच की, जिसमें सिरवैया के पास से वहीं नोट मिले।