इंदौर: इंडिया सीमेंट्स मध्य प्रदेश में बड़ा निवेश करने जा रही है। कंपनी प्रदेश में एक इंटीग्रेटेड सीमेंट प्लांट और एक सीमेंट ग्रेन प्लांट लगा रही है। इनमें करीब तीन हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा और लगभग 5600 रोजगार पैदा होंगे। इंडिया सीमेंट्स के एमडी नारायणस्वामी श्रीनिवासन ने बताया कि कंपनी दमोह में इंटीग्रेटेड सीमेंट प्लांट स्थापित करेगी, जिसकी सालाना उत्पादन क्षमता 20 लाख टन होगी। इसके अलावा खंडवा में एक सीमेंट प्लांट लगाने की योजना है, जिसकी उत्पादन क्षमता सालाना 10 लाख टन की होगी।
श्रीनिवासन ने बताया कि मध्य प्रदेश में दोनों ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट दो चरणों में पूरे किए जाएंगे। पहले चरण में एक हजार करोड़ रुपए और दूसरे चरण में दो हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। इन दोनों प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इन प्लांटों में करीब छह सौ लोगों को नौकरी मिलेगी और लगभग पांच हजार लोगों को परोक्ष रोजगार मिलेगा।
श्रीनिवासन के मुताबिक, रियल एस्टेट सेक्टर में मंदी तो है, लेकिन यह हाउसिंग जैसे कुछ सेगमेंट तक सीमित है। सीमेंट की सबसे ज्यादा मांग बुनियादी ढांचा क्षेत्र से निकलती है। इसके अलावा ग्रामीण में सीमेंट की खपत तेजी से बढ़ रही है
इंडिया सीमेंट्स मध्य प्रदेश में कोरोमंडल किंग ब्रांड का सीमेंट बेचती है। श्रीनिवासन ने कहा कि नए प्लांट से उत्पादन शुरू हो जाने के बाद मध्य प्रदेश में उसकी बिक्री करीब तीन गुना बढ़ जाएगी। फिलहाल मालवा-निमाड़ क्षेत्र में कोरोमंडल किंग की बाजार हिस्सेदारी लगभग 20 प्रतिशत है।