इंदौर: खंडवा से आ रही बस में चेकिंग के दौरान पुलिस 7 लोगों के बैग से 35 लाख रुपए जब्त हुए हैं। पुलिस को शंका है कि ये रुपया हवाला का है इसलिए उन्हें इनकम टैक्स विभाग को सौंप दिया है। वहीं, युवकों का कहना है कि वे तो बकरी और कंबल के व्यापारी हैं, व्यापार कर घर लौट रहे थे।
तेजाजी नगर टीआई नीरज मेढ़ा के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बुधवार सुबह खंडवा से आ रही एक बस में चेकिंग की गई। उसमें 7 लोगों के बैग से करीबन 35 लाख रुपए मिले हैं। ये तीन युवक सुसनेर, एक रतलाम और एक राजस्थान और बाकी रतलाम के आसपास के रहने वाले हैं। युवकों कहना है कि वे बकरी और कंबल बेचकर घर लौट रहे थे। वे एक दूसरे को पहचानते भी नहीं है। इतेफाकन से सभी एक बस में सवार होकर आ रहे थे। इस पर पुलिस ने मामला आयकर विभाग भेजा है।