
विमोचन के इस मौके पर सीएम ने प्रमुख सचिव, सूचना नवनीत सहगल सहित विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को “सूचना डायरी” के समय से प्रकाशन पर बधाई दी।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि इस डायरी में प्रकाशित महत्वपूर्ण सूचनाओं, तथ्यों एवं दूरभाष नम्बरों से अधिकाधिक लोग लाभान्वित होते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में भी इससे सहायता मिलती है।