भोपाल: मरीज की मौत के बाद उसके परिजन वैसे ही गमजदा थे। इस पर सीहोर अस्पताल प्रबंधन ने मृत देह को भोपाल रेफर कर दिया। मजबूरी में परिजनों को शव लेकर भोपाल स्थित अस्पताल लाना पड़ा। यहां डक्टरों के द्वारा मृत घोषित करने की औपचारिकता के बाद मृतक को अंतिम संस्कार के लिए पुन: सीहोर ले जाना पड़ा।
इस अमानवीय घटना पर मानव अधिकार आयोग ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीहोर से जवाब तलब किया है।
आयोग के प्रवक्ता के मुताबिक सीहोर जिला अस्पताल में एक दिन पहले डिस्चार्ज किए गए मरीज को अगले दिन फिर सीने में दर्द उठा। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के साथ ही भोपाल के लिए रेफर कर दिया। लेकिन इस कार्रवाई के दौरान मरीज ने दम तोड़ दिया। लेकिन चिकित्सकों ने मरीज को रेफर करने के फैसले को वापस नहीं लिया। मजबूरी में परिजनों को मृत मरीज के पार्थिव देह को भ्ाोपाल ले जाना पड़ा जहां चिकित्सकों ने उसे मृत बताया।