रुड़की – उत्तराखंड की पुलिस को भले ही मित्र पुलिस का दर्जा दिया जाता हो लेकिन जब ये ही मित्र पुलिस हैवानियत पर उतर जाए तो आप उसे क्या कहेंगे मित्र पुलिस का एक और कारनामा सामने आने से पुलिस अधिकारियों में भी हडकंप मचा हुआ है।
ताज़ा मामला रूडकी के गुम्मावाला माजरा गाँव का है जहाँ पर कलियर थाने के एक दरोगा जी ने दो मकानों में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और गाली गलौच करते हुए निर्दोष लोगो को मारने पीटने पर उतारू हो गए इतना ही नहीं दरोगा का गुस्सा इतना बढ़ा की उन्होंने दोनों मकानों में रखी कुर्सियां तक तोड़ डाली जिसमे एक युवती भी घायल हो गयी हंगामा बढ़ा तो गाँव में अफरातफरी का माहौल बन गया जिसे देखते ही दरोगा ने वहां से भागना ही मुनासिब समझा इस घटना के बाद दोनों पीड़ित परिवार बेहद सहमे हुए है।
हालांकि दोनों ही परिवारों ने पुलिस के अधिकारियों से दरोगा की शिकायत की है मामला जिले के पुलिस अधिकारियों तक जा पहुंचा है अब देखना ये है की इस दरोगा के खिलाफ कब तक कार्यवाही हो पाती है कुछ नेताओ ने इस मामले को चुनावी रंग देने की भी कोशिश की लेकिन वो इसमें कामियाब नहीं हो पाए।
बसपा भी इसे मुद्दा बनाने में जुट गयी है बसपा के पूर्व विधायक मो शहजाद ने कहा है की उनकी पार्टी के लोग जल्द ही प्रदेश के डी जी पी से मिलकर दरोगा की शिकायत करेंगे उन्होंने चेतावनी दी की यदि पुलिस अधिकारियो ने आरोपी दरोगा के खिलाफ कोई कार्यवाही ना की तो पार्टी बड़े पैमाने पर आन्दोलन करने को मजबूर होगी फिलहाल पुरे मामले पर हरिद्वार एस एस पी सेंथिल अबुदई क्रिशन राज का कहना है की पुरे मामले की जांच की जायेगी।
रिपोर्ट :- सलमान मलिक