जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में करन जौहर के असहिष्णुता पर बयान पर अभिनेता अक्षय कुमार ने संभलकर बोलने की नसीहत दी है ! हालाँकि करन के इस बयान की प्रशंसा बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट ने भी की है !
बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करन जौहर असहिष्णुता पर बयान देकर एक बार फिर इस बहस को नई हवा दे दी है ! इस बयान को लेकर कोई करन को निशाने पर ले रहा है तो कोई उनका बचाव कर रहा है, अभिनेता अक्षय कुमार ने भी करन के बयान पर उन्हें जवाब दिया है !
करन ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में कहा कि मन की बात कहना भारत में सबसे मुश्किल है, उन्होंने कहा, ‘फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन भारत में सबसे बड़ा जोक है और डेमोक्रेसी उससे भी बड़ा मजाक है !’
महेश भट्ट ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, ‘असहिष्णुता पर शाहरूख और आमिर के साथ जो हुआ उसे देखने के बाद भी इस मुद्दे पर अगर करन ने कुछ कहा है तो यह उसकी बहादुरी को दिखाता है ! वह एक पब्लिक फिगर है, बड़ा स्टार है और उसे पता है कि इसके वजह से उसे किन-किन चीजों का सामना करना पड़ेगा !’
आपको बता दें कि लिटरेचर फेस्टिवल में करन ने कहा, ‘मुझे तो लगता है जैसे हमेशा कोई लीगल नोटिस मेरा पीछा करता रहता है. किसी को पता नहीं कब उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो जाए.’