अगर आप भी अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन से ऊब गए हैं और आईफोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए 2 खुशखबरी है। पहला ये कि भारत में इसी महीने से मेड इन इंडिया आईफोन मिलना शुरू हो जाएगा और दूसरा ये कि आप सिर्फ 142 रुपये रोजाना देकर आईफोन 7 खरीद सकते हैं। इससे बेहतर मौका आपको फिर नहीं मिलेगा।
आईफोन 7 की स्पेसिफिकेशन
सबसे पहले आपको आईफोन 7 की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। फ्रंट कैमरा 7 मेगापिक्सल का है। फोन में 4.7 इंच की रेटिना एचडी 3डी टच डिस्प्ले है। फोन iOS 10 पर काम करता है। इसके अलावा फोन में A10 फ्यूजन चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 1960 mAh की बैटरी है। फोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है।
142 रुपये में कैसे खरीदें आईफोन 7 ?
सबसे पहले आपको बता दें कि आईफोन 7 को आपको अमेजॉन से खरीदना होगा। अमेजॉन पर आईफोन 7 की कीमत 47,552 रुपये है, लेकिन 4,247.22 रुपये की प्रति महीने देकर भी आप फोन खरीद सकते हैं। यानी 11 महीने में फोन आपका हो जाएगा। दूसरा तरीका ये है कि इसी EMI को आप प्रतिदिन के हिसाब से देखें तो आप रोज सिर्फ 141.57 पैसे देकर इस आईफोन 7 को अपना बना सकते हैं।