IPL 2017 पंजाब ने शनिवार को होल्कर स्टेडियम में खेले गए अपने पहले मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट की टीम को छह विकेट से हरा दिया।
पुणे ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 163 रन बनाए थे। पंजाब ने इस स्कोर को 19 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर (नाबाद 30) ने मैक्सवेल का अच्छा साथ दिया और उनके साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 7.5 ओवरों में 10.08 के औसत से 79 रन जोड़े।
पंजाब ने एक समय अपने चार विकेट 85 रनों पर ही गंवा दिए थे। इसके बाद मैक्सवेल और मिलर ने कोई और विकेट नहीं गिरने दिया।
इस जीत में पंजाब के गेंदबाजों की भी अहम भूमिका रहीं जिन्होंने पुणे को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। पुणे की तरफ से बेन स्टोक्स सर्वाधिक 50 और मनोज तिवारी ने नाबाद 40 रनों की पारी खेली
आईपीएल-10 के चौथे मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को राइजिंग पुणे सुपरजायंट को 6 विकेट से मात देकर जीत के साथ आगाज किया है। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुणे की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 163 रन बनाए। पुणे के लिए बेन स्टोक्स ने 3 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 32 गेंद में 50 रन बनाए। इसके अलावा मनोज तिवारी में 23 गेंद में 2 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 40 रन की पारी खेली।
इसके अलावा स्मिथ 26, रहाणे ने 19 और क्रिस्चन ने 17 रन का योगदान दिया। किंग्स के लिए संदीप शर्मा ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा अक्षर, नटराजन, स्टोइनिस और स्वप्निल को 1-1 सफलता मिली।
जवाब में किंग्स ने 85 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। अमला 28, अक्षर पटेल 24, मनन वोहर 14 और साहा 13 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद कप्तान ग्लेन मैक्सवेल और डेविड मिलर ने पुणे को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। दोनों के 5वें विकेट के लिए 71 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को 6 गेंद रहते जीत दिला दी।
मैक्सवेल ने 20 गेंदों में 44 रन की पारी खेली। मैक्सवेल ने 4 छक्के और 2 चौके जड़े। इसके अलावा मिलर ने 27 गेंदों में 30 रन का योगदान दिया। राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए इमरान ताहिर सबसे सफल गेंदबाज रहे। ताहिर ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा अशोक डिंडा और युवा राहुल चाहर को 1-1 विकेट मिला।