13.1 C
Indore
Sunday, December 22, 2024

IPL की 10 टीमों को क्या चाहिए?:मयंक पर SRH तो सैम करन पर CSK खेल सकती है दांव

IPL की 10 टीमों को क्या चाहिए?:मयंक पर SRH तो सैम करन पर CSK खेल सकती है दांव

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन से पहले मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर 2022 को होगा। कोच्चि में दोपहर 2.30 बजे से शुरू होने वाली नीलामी में सभी 10 टीमें अपनी जरूरत के हिसाब से बोली लगाएंगी।

टीमों की ऑक्शन स्ट्रैटजी का खुलासा तो शुक्रवार को ही होगा। उससे पहले इस खबर में हम जानने की कोशिश करेंगे कि सभी टीमों की जरूरतें क्या हैं? किस टीम के पर्स में कितना अमाउंट है? कौन सी टीम किन प्लेयर्स को टारगेट करेंगी?

सबसे पहले देखते हैं IPL की सभी 10 टीमों के कप्तान और मौजूदा स्क्वॉड…

एक IPL टीम में कितने प्लेयर हो सकते हैं?
2023 के IPL सीजन में कुल 10 टीमें होंगी। एक टीम अपने स्क्वॉड में 18 से 25 प्लेयर्स रख सकती है। जिनमें 8 विदेशी प्लेयर हो सकते हैं। स्क्वॉड के 25 प्लेयर्स खरीदने के लिए टीमें 95 करोड़ रुपए तक खर्च कर सकती हैं। लेकिन, मैच के दौरान एक टीम में 11 ही प्लेयर खेलते हैं। जिनमें ज्यादा से ज्यादा 4 विदेशी हो सकते हैं।

अब देखते हैं कोलकाता नाइट राइडर्स की मौजूदा स्थिति
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर हैं। टीम पिछले साल 14 मैच में 6 जीतकर 12 पॉइंट के साथ 7वें नंबर पर रही थी। खराब परफॉर्मेंस के बाद टीम को बदलाव की जरूरत तो है, लेकिन उनके पर्स में 7.05 करोड़ रुपए ही बचे हैं। ऑक्शन से पहले टीम ने शार्दूल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन और रहमानुल्लाह गुरबाज को ट्रे़ड कर अपने में शामिल किया। टीम के पास 14 प्लेयर्स हैं। लेकिन, स्क्वॉड में उन्हें 8 भारतीय और 3 विदेशी प्लेयर्स की जरूरत हैं।

टीम फिलहाल – 14 प्लेयर्स | 3 विदेशी
श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, नितिश राणा, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, अनुकुल रॉय, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, लॉकी फर्ग्यूसन, रहमानुल्लाह गुरबाज और शार्दूल ठाकुर।

पॉसिबल-11 : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, नितिश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दूल ठाकुर, सुनील नरेन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती और लॉकी फर्ग्यूसन।

इन प्लेयर्स को कर सकते हैं टारगेट
ओपनर – टॉम बैंटन, फिल सॉल्ट, मयंक अग्रवाल, नारायण जगदीशन, जेसन रॉय, डेविड मलान।
डेथ बॉलर – जयदेव उनादकट, जेसन होल्डर, क्रिस जॉर्डन, मैट हेनरी, टाइमल मिल्स।
विकेटकीपर – मोहम्मद अजहरुद्दीन, कुसल परेरा, निकोलस पूरन, हेनरिक क्लासेन, शाई होप।
अन्य – मनीष पांडे, मनदीप सिंह, राइली रुसो, रासी वान डर डसेन, गुरकीरत सिंह।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास 8.75 करोड़ रुपए
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम भी मिनी ऑक्शन में बहुत कम पर्स के साथ जाएगी। उन्होंने 18 प्लेयर्स पर 86.25 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं। स्क्वॉड में 2 विदेशी और 5 भारतीय प्लेयर्स खरीदने के लिए उनके पास 8.75 करोड़ रुपए बचे हैं। पिछले IPL में टीम 8 जीत और 6 हार के साथ 16 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर थी। उन्होंने प्लेऑफ का पहला मैच जीता, लेकिन क्वालिफायर-2 हार कर तीसरे स्थान पर फिनिश पर किया था।
टीम फिलहाल : 18 प्लेयर्स | 6 विदेशी
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, रजत पाटीदार, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, आकाशदीप, अनुज रावत, डेविड विली, फिन एलन, ग्लेन मैक्सवेल, जोस हैजलवुड, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, सिद्धार्थ कौल, सुयश प्रभुदेसाई और वनिंदु हसरंगा।

पॉसिबल-11 : रजत पाटीदार (विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाद अहमद/महिपाल लोमरोर, वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोस हैजलवुड और सिद्धार्थ कौल।

इन प्लेयर्स को कर सकते हैं टारगेट
बैटर – मयंक अग्रवाल, नारायण जगदीशन, अजिंक्य रहाणे, रासी वान डर डसेन, शशांक सिंह, विष्णु विनोद, मोहम्मद अजहरुद्दीन।
पेसर – नाथन कूल्टर नाइल, जाय रिचर्डसन, रिले मेरिडिथ, एडम मिल्न, रीस टॉप्ले, क्रिस जॉर्डन, इशांत शर्मा, वैभव अरोरा, शिवम मवी, अर्जन नागवासवाला, वरुण आरोन, बैसिल थम्पी, डेनियल सैम्स, जयदेव उनाडकड।
स्पिनर – शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, मयंक मारकंडे, मुरुगन अश्विन, फैबियन एलन।

राजस्थान रॉयल्स 13.22 करोड़ खर्च कर सकती है
राजस्थान रॉयल्स (RR) पिछले सीजन की रनर-अप टीम है। संजू सैमसन की कप्तानी में टीम 9 जीत, 5 हार के साथ 18 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में भी दूसरे स्थान पर थी। बावजूद इसके ऑक्शन से पहले उन्होंने 9 प्लेयर्स को रिलीज कर दिया। अब उनके पास 13.22 करोड़ रुपए बाकी हैं। इन पैसों से ही उन्हें 4 विदेशी और 5 भारतीय खिलाड़ी खरीदने हैं।

टीम फिलहाल – 16 प्लेयर्स | 4 विदेशी

संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पड्डीकल, जॉस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैकॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदिप यादव, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल और केसी करियप्पा।

पॉसिबल-11: जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), देवदत्त पड्डीकल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, नंबर-7, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा और ट्रेंट बोल्ट।

इन प्लेयर्स को कर सकते हैं टारगेट
ऑलराउडर- सैम करन, बेन स्टोक्स, कैमरून ग्रीन, शाकिब अल हसन, दासुन शनाका, जिमी नीशाम, जेसन होल्डर, सिकंदर रजा।
बैटर – नजीबुल्लाह जदरान, मनदीप सिंह, हैरी ब्रूक, फिल सॉल्ट, मनीष पांडे, शेर्फन रदरफोर्ड, सैम बिलिंग्स, रोहन कुन्नुम्मल, बिक्रमकुमार दास, चिराग गांधी।
पेसर – रीस टॉप्ले, क्रिस जॉर्डन, जोश लिटिल, सुमीत वर्मा, अंकित राजपूत, शिवम मवी।
अन्य – शम्स मुलानी, डॉमिनिक ड्रैक्स, शाहबाज नदीम, मोहम्मद नबी।

गुजरात टाइटंस के पास करीब 20 करोड़ रुपए
हार्दिक पंड्या की कप्तानी में पहली बार IPL खेलनी उतरी गुजरात टाइटंस ने पिछली बार खिताब उठाया था। टीम 10 जीत, 4 हार के साथ 20 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में भी पहले नंबर थी। टीम ने मिनी ऑक्शन से पहले 6 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया। इससे उनके पास अब 19.25 करोड़ रुपए का पर्स बाकी है।

टीम फिलहाल – 20 प्लेयर्स | 5 विदेशी
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, यश दयाल, राशिद खान, राहुल तेवतिया, आर साई किशोर, प्रदीप सांगवान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मैथ्यू वेड, जयंत यादव, डेविड मिलर, दर्शन नालकंडे, बी साई सुदर्शन, अल्जारी जोसेफ और अभिनव सदारंगानी।

पॉसिबल-11 : शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मैथ्यू वेड, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर/जयंत यादव, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ और यश दयाल।

इन प्लेयर्स को कर सकते हैं टारगेट
पेसर – रीस टॉप्ले, जयदेव उनाडकट, एडम मिल्न, क्रिस जॉर्डन, केएम आसिफ, बैसिल थम्पी, रिले मेरिडिथ, रसिख सलाम, एंड्रयू टाई, अंकित राजपूत, दुष्मंता चमीरा।
बैटर – मयंक अग्रवाल, जो रूट, केन विलियमसन, निकोलस पूरन, नारायण जगदीशन, एरन फिंच, एविन लुईस।
ऑलराउंडर – सैम करन, डेनियल सैम्स, बेन स्टोक्स, कैमरून ग्रीन, चमिका करुणारत्ने, शिवम मवी।

दिल्ली कैपिटल्स का पर्स भी भारी
ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 2020 और 2021 के सीजन में प्लेऑफ तक पहुंची थी। लेकिन, पिछले सीजन में वे 7 जीत और 7 हार के साथ 14 पॉइंट्स लेकर पांचवें स्थान पर रही थी। ऑक्शन में उन्होंने 5 खिलाड़ी रिलीज किए और अमान खान को ट्रेड कर अपने में शामिल किया। 2 विदेशी और 3 भारतीय खिलाड़ी खरीदने के लिए उनके पास 19.45 करोड़ रुपए बचे हैं। टीम कभी भी IPL नहीं जीत सकी है। ऐसे में उन्हें मैच विनर्स की जरूरत है।

टीम फिलहाल : 20 प्लेयर्स | 6 विदेशी
ऋषभ पंत (कप्तान), अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्त्या, चेतन सकारिया, डेविड वॉर्नर, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लुंगी एनगिडी, मिचेल मार्श, मुस्ताफिजुर रहमान, प्रवीण दुबे, रिपल पटेल, पृथ्वी शॉ, रोवमन पॉवेल, खलील अहमद, विक्की ओसवाल, यश धुल और अमान खान।

पॉसिबल-11 : डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल/सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद/कमलेश नागरकोटी, लुंगी एनगिडी/एनरिक नॉर्त्या, मुस्ताफिजुर रहमान।

इन प्लेयर्स को कर सकते हैं टारगेट
बैटर – राइली रुसो, रासी वान डर डसेन, मनीष पांडे, हैरी ब्रूक, फिल सॉल्ट, मोहम्मद अजहरूद्दीन, गुरकीरत सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, सैम बिलिंग्स।
ऑलराउंडर – जिमी नीशाम, नाथन कूल्टर नाइल, सैम करन, बेन स्टोक्स, फैबियन एलेन, मोहम्मद नबी, शिवम मवी, जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, शेर्फन रदरफोर्ड और कार्लोस ब्रैथवेट।
स्पिनर – शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, मयंक मारकंडे, मुरुगन अश्विन।

चेन्नई सुपर किंग्स के पास 20 करोड़ से अधिक रकम
4 बार की IPL चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का पिछला सीजन भूलाने वाला रहा था। टीम 4 जीत, 10 हार के साथ 8 पॉइंट्स लेकर 9वें नंबर पर रही। ऑक्शन से पहले उन्होंने ड्वेन ब्रावो समेत कुछ प्लेयर्स रिलीज किए। उनके पास अभी 20.45 करोड़ रुपए का पर्स है। जिससे उन्हें 2 विदेशी और 5 भारतीय खिलाड़ी खरीदने हैं।

टीम फिलहाल – 18 प्लेयर्स | 6 विदेशी
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडु, डेवोन कॉन्वे, दीपक चाहर, ड्वेन प्रीटोरियस, महीश तीक्षणा, महेश पथिराना, मिचेल सैंटनर, मोईन अली, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, सुभ्रांशु सेनापति और तुषार देशपांडे।

पॉसिबल-11 : ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, मोईन अली, अंबाती रायडु, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मिचेल सैंटनर/ड्वेन प्रीटोरियस, दीपक चाहर, महीथ तीक्षणा, तुषार देशपांडे/सिमरजीत सिंह/राजवर्धन हंगरगेकर और मुकेश चौधरी।

इन प्लेयर्स को कर सकते हैं टारगेट
पेसर – वरुण आरोन, बैसिल थम्पी, डेनियल सैम्स, रिले मेरिडिथ, शिवम मवी, जोश लिटिल, जयदेव उनाडकट।
स्पिनर – मयंक मारकंडे, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, मुरुगन अश्विन।
विकेटकीपर – सैम बिलिंग्स, नारायण जगदीशन, मोहम्मद अजहरुद्दीन, कुसल परेरा, टॉम बैंटन निकोलस पूरन, हेनरिक क्लासेन, शाई होप, नजीबुल्लाह जदरान।
अन्य – मयंक अग्रवाल, सैम करन, कैमरून ग्रीन, दासुन शनाका, जिमी नीशाम, जेसन होल्डर।

मुंबई इंडियंस का पर्स भी मोटा
5 बार की IPL चैंपियन मुंबई इंडियंस का सफर पिछले सीजन में CSK से भी खराब रहा था। टीम 4 जीत, 10 हार के साथ 8 पॉइंट्स लेकर आखिरी स्थान पर थी। ऑक्शन से पहले उन्होंने जेसन बेहरनड्रॉफ को ट्रेड कर अपने में शामिल किया। टीम ने पोलार्ड समेत कई खिलाड़ियों को रिलीज भी कर दिया। 20.55 करोड़ रुपए के पर्स में उन्हें 3 विदेशी और 6 भारतीय खिलाड़ी खरीदने हैं।

टीम फिलहाल- 16 प्लेयर्स | 5 विदेशी
रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, जोफ्रा आर्चर, टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, आकाश मेधवाल, अर्जुल तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरनड्रॉफ और मोहम्मद अर्शद खान।

पॉसिबल-11 : ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस/ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, जेसन बेहरड्रॉफ और जसप्रीत बुमराह।

इन प्लेयर्स को कर सकते हैं टारगेट
ऑलराउंडर – बेन स्टोक्स, कैमरून ग्रीन, सैम करन, जेसन होल्डर, शिवम मवी, विद्वत कवेरप्पा।
स्पिनर – एडम जम्पा, तब्रैज शम्सी, आदिल रशीद, शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, अमित मिश्रा, फैबियन एलन।
विकेटकीपर – मोहम्मद अजहरुद्दीन, कुसल परेरा, निकोलस पूरन, हेनरिक क्लासेन, नारायण जगदीशन।
अन्य – मनीष पांडे, गुरकीरत सिंह, रासी वान डर डसेन, राइली रुसो, रिले मेरिडिथ, दुष्मंता चमीरा।

लखनऊ सुपरजायंट्स 23 करोड़ के साथ उतरेगी
पिछले IPL सीजन में पहली बार शामिल हुई लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम 9 जीत, 5 हार के साथ 18 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर थी। लेकिन एलिमिनेटर हारने के कारण उन्होंने चौथे स्थान पर फिनिश किया था। ऑक्शन से पहले टीम ने 7 प्लेयर्स रिलीज किए। उन्हें 23.35 करोड़ रुपए में 4 विदेशी और 6 भारतीय प्लेयर्स खरीदने हैं।

टीम अभी – 15 प्लेयर्स | 4 विदेशी
केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, आवेश खान, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, कृष्णप्पा गौथम, करन शर्मा, क्रुणाल पंड्या, मनन वोहरा, मार्कस स्टोइनिस, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, क्विंटन डी कॉक और रवि बिश्नोई।

पॉसिबल-11: केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनन वोहरा, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौथम, काइल मेयर्स/मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, मार्क वुड और आवेश खान।

इन प्लेयर्स को कर सकते हैं टारगेट
ऑलराउंडर – बेन स्टोक्स, सैम करन, कैमरून ग्रीन, शिवम मवी, सिकंदर रजा, जिमी नीशाम।
पेसर – नाथन कूल्टर नाइल, जयदेव उनाडकट, एडम मिल्न, शॉन एबट, क्रिस जॉर्डन, मैट हेनरी, बैसिल थंम्पी, डेनियल सैम्स, रीस टॉप्ले, जोश लिटिल।
स्पिनर – रमेश कुमार, शाकिब अल हसन, डॉमिनिक ड्रैक्स, तब्रैज शम्सी, फैबियन एलन, शम्स मुलानी।

पंजाब किंग्स के पास 32 करोड़ रुपए
कभी IPL नहीं जीत सकी पंजाब किंग्स ने ओपनर शिखर धवन को नया कप्तान बनाया है। टीम पिछले सीजन में 7 जीत, 7 हार के साथ 14 पॉइंट्स लेकर छठे नंबर पर थी। ऑक्शन से पहले उन्होंने मयंक अग्रवाल समेत 9 प्लेयर्स को रिलीज कर दिया। उनके पास 32.2 करोड़ रुपए का पर्स है, जिनसे उन्हें 3 विदेशी और 6 भारतीय खिलाड़ी खरीदने हैं।
टीम फिलहाल – 16 प्लेयर्स | 5 विदेशी
शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत ब्रार, राज अंगद बावा, प्रभसिमरन सिंह, ऋषि धवन, जीतेश शर्मा, बल्तेज सिंह ढांडा, अथर्व तायड़े, लियम लिविंगस्टोन, कगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो, नाथन एलिस और भानुका राजपक्षे।

पॉसिबल-11: शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जीतेश शर्मा, भानुका राजपक्षे, लियम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राज अंगद बावा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।

इन प्लेयर्स को कर सकते हैं टारगेट
बैटर – केन विलियमसन, राइली रुसो, रासी वान डर डसेन, मनीष पांडे, निकोलस पूरन, सैम बिलिंग्स, नारायण जगदीशन, मनदीप सिंह, गुरकीरत सिंह, अनमोलप्रीत सिंह।
ऑलराउंडर – शेर्फन रदरफोर्ड, शाकिब अल हसन, सैम करन, बेन स्टोक्स, कैमरून ग्रीन, शिवम मवी, जिमी नीशाम, डेरिल मिचेल, रोमारियो शेफर्ड, श्रेयस गोपाल।
स्पिनर – डॉमिनिक ड्रैक्स, शाहबाज नदीम, एडम जम्पा, तब्रैज शम्सी, जगदीश सुचित।
पेसर – अंकित राजपूत, दुष्मंता चमीरा, केएम आसिफ, एडम मिल्न, वरुण एरोन, बैसिल थम्पी, जयदेव उनाडकट, रिले मेरिडिथ।

सनराइजर्स हैदराबाद का पर्स सबसे ज्यादा भारी
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मिनी ऑक्शन में सबसे ज्यादा 42.25 करोड़ रुपए लेकर उतरेगी। टीम पिछले सीजन में 6 जीत, 8 हार के साथ 12 पॉइंट्स लेकर 8वें नंबर पर रही थी। ऑक्शन से पहले टीम ने कप्तान केन विलियमसन समेत 12 प्लेयर्स रिलीज कर दिए। उन्हें 4 विदेशी और 9 भारतीय प्लेयर्स की जरूरत हैं। टीम भुवनेश्वर कुमार को कप्तान बना सकती है, लेकिन वह ऑक्शन में नए कप्तान को खरीदने की ओर पर भी ध्यान दे सकती है।

टीम फिलहाल- 12 प्लेयर्स | 4 विदेशी
भुवनेश्वर कुमार, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, ऐडन मार्करम, फजलहक फारुकी, ग्लेन फिलिप्स, कार्तिक त्यागी, मार्को यानसेन, राहुल त्रिपाठी, थंगारसु नटराजन, उमरान मलिक और वॉशिंगटन सुंदर।

पॉसिबल-11: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), ऐडन मार्करम, अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, कार्तिक त्यागी, थंगारसु नटराजन और उमरान मलिक।

इन प्लेयर्स को कर सकते हैं टारगेट

ऑलराउंडर – सैम करन, बेन स्टोक्स, कैमरून ग्रीन, प्रेरक मानकड़, दासुन शनाका, जेसन होल्डर, जिमी नीशाम, डेनियल सैम्स।

बैटर – मयंक अग्रवाल, राइली रुसो, निकोलस पूरन, नारायण जगदीशन, केएस भरत, हैरी ब्रूक, नजीबुल्लाह जदरान, सैम बिलिंग्स, मनीष पांडे, मनदीप सिंह, जो रूट।

स्पिनर – एडम जम्पा, आदिल रशीद, ईश सोढी, मयंक मारकंडे।

अन्य – शाहरुख दार, ऑटनियल बार्टमैन, क्रिस जॉर्डन, रिले मेरिडिथ, एंड्रयू टाई, रसिख सलाम।

Related Articles

स्मार्ट मीटर योजना: ऊर्जा बचत के दूत बन रहे हैं UP MLA

लखनऊ। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी RDSS (रीवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम) ने एक बार फिर अपने उद्देश्य को सार्थक किया है। आम जनता के मन...

EVM से फर्जी वोट डाले जाते है! BSP देश में अब कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी- मायावती

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा पहले देश में बैलेट पेपर के जरिए चुनाव जीतने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करके फर्जी वोट डाले जाते...

Sambhal Jama Masjid Survey- संभल शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान पथराव,हंगामा उपद्रवियों को हिरासत में लिया

Jama Masjid Survey Live: एसपी ने कहा कि उपद्रवियों ने मस्जिक के बाहर उपनिरिक्षकों की गाड़ियों में आग लगाई थी. साथ ही पथराव किया...

इंदौर में बसों हुई हाईजैक, हथियारबंद बदमाश शहर में घुमाते रहे बस, जानिए पूरा मामला

इंदौर: मध्यप्रदेश के सबसे साफ शहर इंदौर में बसों को हाईजैक करने का मामला सामने आया है। बदमाशों के पास हथियार भी थे जिनके...

पूर्व MLA के बेटे भाजपा नेता ने ज्वाइन की कांग्रेस, BJP पर लगाया यह आरोप

भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ग्वालियर में भाजपा को झटका लगा है। अशोकनगर जिले के मुंगावली के भाजपा नेता यादवेंद्र यादव...

वीडियो: गुजरात की तबलीगी जमात के चार लोगों की नर्मदा में डूबने से मौत, 3 के शव बरामद, रेस्क्यू जारी

जानकारी के अनुसार गुजरात के पालनपुर से आए तबलीगी जमात के 11 लोगों में से 4 लोगों की डूबने से मौत हुई है।...

अदाणी मामले पर प्रदर्शन कर रहा विपक्ष,संसद परिसर में धरने पर बैठे राहुल-सोनिया

नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण भी पहले की तरह धुलने की कगार पर है। एक तरफ सत्ता पक्ष राहुल गांधी...

शिंदे सरकार को झटका: बॉम्बे हाईकोर्ट ने ‘दखलअंदाजी’ बताकर खारिज किया फैसला

मुंबई :सहकारी बैंक में भर्ती पर शिंदे सरकार को कड़ी फटकार लगी है। बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर पीठ ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे...

सीएम शिंदे को लिखा पत्र, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर कहा – अंधविश्वास फैलाने वाले व्यक्ति का राज्य में कोई स्थान नहीं

बागेश्वर धाम के कथावाचक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का महाराष्ट्र में दो दिवसीय कथा वाचन कार्यक्रम आयोजित होना है, लेकिन इसके पहले ही उनके...

Stay Connected

5,577FansLike
13,774,980FollowersFollow
136,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

स्मार्ट मीटर योजना: ऊर्जा बचत के दूत बन रहे हैं UP MLA

लखनऊ। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी RDSS (रीवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम) ने एक बार फिर अपने उद्देश्य को सार्थक किया है। आम जनता के मन...

EVM से फर्जी वोट डाले जाते है! BSP देश में अब कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी- मायावती

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा पहले देश में बैलेट पेपर के जरिए चुनाव जीतने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करके फर्जी वोट डाले जाते...

Sambhal Jama Masjid Survey- संभल शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान पथराव,हंगामा उपद्रवियों को हिरासत में लिया

Jama Masjid Survey Live: एसपी ने कहा कि उपद्रवियों ने मस्जिक के बाहर उपनिरिक्षकों की गाड़ियों में आग लगाई थी. साथ ही पथराव किया...

इंदौर में बसों हुई हाईजैक, हथियारबंद बदमाश शहर में घुमाते रहे बस, जानिए पूरा मामला

इंदौर: मध्यप्रदेश के सबसे साफ शहर इंदौर में बसों को हाईजैक करने का मामला सामने आया है। बदमाशों के पास हथियार भी थे जिनके...

पूर्व MLA के बेटे भाजपा नेता ने ज्वाइन की कांग्रेस, BJP पर लगाया यह आरोप

भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ग्वालियर में भाजपा को झटका लगा है। अशोकनगर जिले के मुंगावली के भाजपा नेता यादवेंद्र यादव...