अगर इस साल अभी तक आप किसी कंपनी के आईपीओ (IPO) पर दांव नहीं लगा पाए हैं तो आपके लिए अगले सप्ताह मौका आ रहा है। केबल और वायर एसेंबल करने वाली कंपनी डीसीएक्स सिस्टम (DCX Systems) का आईपीओ सोमवार से खुल रहा है। कंपनी का आईपीओ 31 अक्टूबर 2022 तक खुला रहेगा। अगर आप भी इस कंपनी पर दांव लगाना चाह रहे हैं तो आपके लिए ग्रे मार्केट से गुड न्यूज आई है। बता दें, कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 197 रुपये से 207 रुपये तक है।
ग्रे मार्केट में क्या है कंपनी का हाल?
ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट के अनुसार डीसीएक्स सिस्टम के शेयर 80 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर यही ट्रेंड बरकरार रहा तो कंपनी की शानदार लिस्टिंग संभव है। बता दें, कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई में 11 नवबंर 2022 को डेब्यू कर सकते हैं।
कंपनी ने घटाया इक्विटी शेयरों के फ्रेश इश्यू का साइज
डीसीएक्स सिस्टम्स (DCX Systems) ने इक्विटी शेयरों के अपने फ्रेश इश्यू के साइज को घटाकर 400 करोड़ रुपये कर दिया है, पहले यह 500 करोड़ रुपये का था। फ्रेश इश्यू के अलावा, IPO में प्रमोटर्स की तरफ से इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है, जो कि 100 करोड़ रुपये तक का है। डीसीएक्स सिस्टम्स अपने आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने में करेगी। इसके अलावा, कंपनी अपने पूर्ण मालिकाना हक वाली कंपनी Raneal Advanced Systems में निवेश करेगी।
कंपनी की ऑर्डर बुक में तेज उछाल
डीसीएक्स सिस्टम, बेंगलुरु बेस्ड कंपनी है। फाइनेंशियल ईयर 2020 में कंपनी का रेवेन्यू 56.64 पर्सेंट सीएजीआर के हिसाब से बढ़कर 449 करोड़ रुपये रहा। फाइनेंशियल ईयर 2022 में यह 1102 करोड़ रुपये था। इसके अलावा, कंपनी की ऑर्डर बुक तेजी से बढ़ी है। 31 मार्च 2020 में कंपनी की ऑर्डर बुक 1941 करोड़ रुपये की थी, जो कि 31 मार्च 2022 में बढ़कर 2369 करोड़ रुपये की हो गई है।