इराक़ी शहर हिल्ला के भीड़भाड़ वाले इलाक़े में रविवार को हुए हुए एक आत्मघाती हमले की ज़िम्मेदारी इस्लामी चरमपंथी संगठन आईएस ने ली है ! विशेषज्ञों के मुताबिक इस्लामिक स्टेट इराक में अपनी ज़मीन खो रहा है इसलिए वो ऐसे हमले कर रहा है ! खबरों के अनुसार बगदाद में रविवार को हिल्ला शहर के भीड़भाड़ वाले एक सुरक्षा चौकी के पास हुए आत्मघाती विस्फोट में 51 लोगों की मौत हो गई, जबकि 70 अन्य घायल होने की खबर है !
वहीं, हिल्ला के एक अस्पताल के डाक्टर ने कहा कि घायलों में कम से कम 11 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, हिला शहर के उत्तर में आत्मघाती हमलावार ट्रक में सवार हो आया आया और चेक पॉइंट पर टक्कर मार दी ! प्रोविन्शियल सिक्युरिटी कमेटी के हेड फलह अल-राधी के मुताबिक, पुलिस चेक प्वाइंट से टकराने वाला वाहन टैंकर ट्रक था। उन्होंने बताया कि हिला में अब तक का यह सबसे बड़ा हमला था। बता दें कि हिला शिया मुसलमान आबादी वाला शहर है। यह बगदाद से करीब 95 किमी की दूरी पर है।
[एजेंसी]