बगदाद : इराक से इस्लामिक स्टेट (आइएस) के खात्मे के बाद जश्न का दौर शुरू हो गया है। इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने 10 दिसंबर को राष्ट्रीय अवकाश घोषित कर दिया है।
इराकी सेना के प्रवक्ता ने बताया कि बगदाद में सैन्य परेड का आयोजन किया गया। हालांकि परेड का लाइव प्रसारण नहीं हुआ। सिर्फ राष्ट्रीय मीडिया को ही समारोह के कवरेज की इजाजत दी गई।
परेड में लड़ाकू विमान भी शामिल हुए। ये बगदाद के आसमान पर उड़ते हुए दिखाई दिए। शनिवार को भी कई विमान इराकी झंडा लगाए आसमान में उड़े थे।
बता दें कि शनिवार को इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने एलान किया था कि सुरक्षा बलों ने सीरिया से लगे अंतिम इलाके को भी आइएस के कब्जे से मुक्त करा लिया है।
इसके साथ ही आइएस के खिलाफ चल रही लड़ाई खत्म हो गई है। आइएस ने तीन साल पहले इराक के एक तिहाई हिस्से पर कब्जा कर लिया था।
तभी से इस आतंकी समूह के खिलाफ इराक और अमेरिकी नेतृत्व वाला गठबंधन लड़ाई छेड़े हुए था। तीन दिन पहले रूसी सेना ने भी आइएस अतंकियों के कब्जे से सीरिया के मुक्त होने की घोषणा की थी।
ब्रिटिश पीएम ने कहा, इराक में आइएस का खतरा बरकरार
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने इराक के आइएस से मुक्त होने पर प्रसन्नता जताई है।
मे ने अपने इराकी समकक्ष हैदर अल अबादी को बधाई देते हुए उन्हें यह भी अगाह किया कि आतंकी समूहों को अब भी पूरी तरह से हराया नहीं जा सका है।
सीरिया से लगी हुई सीमा पर आतंकियों का यह समूह इराक के लिए खतरा बना हुआ है।