आयरलैंड समलैंगिक विवाह को मान्यता देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। देश में कराए गए जनमत संग्रह में आयरलैंड के निवासियों ने समलैंगिक विवाह के समर्थन में वोट दिया।
रिपोर्टों के अनुसार, देश में 43 सीटों पर जनमत संग्रह कराया गया था। इनमें से 40 के परिणाम आ चुके हैं। इन सीटों पर 62.3 फीसदी लोगों ने समलैंगिक शादी के पक्ष में अपना वोट दिया।
नतीजे सामने आने के बाद समलैंगिक विवाह के सैकड़ों समर्थकों ने डबलिन में एकत्र होकर सतरंगी झंडे लहराए और जश्न मनाया। समर्थकों का कहना है कि यह जनमत संग्रह आयरलैंड में अप्रत्याशित बदलाव लाएगा।
गौरतलब है कि आयरलैंड में चर्च को सर्वोच्च मान्यता प्राप्त है। देश में 1993 में समलैंगिकता को गैरकानूनी करार दिया गया था। इसके अलावा 1996 से तलाक पर भी प्रतिबंध है और गर्भपात पर भी प्रतिबंध है, केवल मां के जीवन पर खतरे के मद्देनजर ही इसकी इजाजत है।
Ireland votes overwhelmingly in favor of same-sex marriage