नई दिल्ली: केंद्र सरकार के कृषि कानून के विरोध में पिछले 80 दिनों से दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर्स पर चल रहे आंदोलन की बीच गाजीपुर बॉर्डर पर आज कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला. आज सुबह से ही गाजपुर बॉर्डर पर किसानों की संख्या न के बराबर दिखाई दे रही है. मंच खाली पड़े हैं और सड़कों पर किसान भी नदारद दिखे. बता दें कि किसान नेता राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर से ही लोगों से किसान आंदोलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की बात कही थी.
पिछले कई दिनों से इस बात को लेकर चर्चा जोरों पर थी कि किसान आंदोलन के अंदर अब फूट पड़ चुकी है. किसान संगठन से जुड़े नेता भले ही किसान आंदोलन के आगे की रणनीति बनाने की बात कर रहे हैं लेकिन अंदर खाने हकीकत कुछ और ही है. आज सुबह गाजीपुर बॉर्डर का नजारा देखने के बाद इस आंदोलन के कमजोर होने की बात साफ होती दिखाई दे रही है. गाजीपुर बॉर्डर पर आज सुबह से ही किसानों की संख्या न के बराबर हो गई है. आंदोलन में शामिल होने पहुंचे किसानों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए तैयार किया गया किसान मंच पूरी तरह से खाली पड़ा है.
#Breaking दिल्ली के ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर किसान नदारद, लोग न मंच पर हैं और न सड़क पर..#GazipurBorder pic.twitter.com/sJdEGdoKR8
— @HindiNews18 (@HindiNews18) February 15, 2021
मंच के साथ ही सड़क पर भी किसानों की संख्या न के बराबर दिखाई दे रही है. किसान आंदोलन के नाम पर अब केवल सड़क बंद है. टेंट और लंगर सेवा के पास भी इक्का दुक्का लोग ही दिखाई पड़ रहे हैं.
18 फरवरी को रेल रोको अभियान चलाएंगे किसान आंदोलन
गौरतलब है कि संयुक्त मोर्चा ने अब किसान ट्रैक्टर रैली और देशभर में चक्का जाम करने के बाद अब 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक रेल रोको अभियान चलाने का फैसला किया है. इस फैसले के बाद अब सरकार के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है.युक्त मोर्चा ने 16 फरवरी को किसान मसीहा सर छोटू राम की जयंती के दिन देशभर में किसान एकजुटता दिखाने का फैसला किया है.