कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ’56 इंच के सीने’ वाली बात पर एक बार फिर तंज कसा लेकिन उल्टा सरकार समर्थकों के निशाने पर आ गए।
उन्होंने ट्विटर पर बीजेपी और कांग्रेस की सरकारों के दौरान हुए आतंकी हमलों, शहीद हुए जवानों, युद्ध विराम उल्लंघनों आदि के आंकड़े बताते हुए पूछा कि क्या यही है 56 इंच का सीना? इधर सुरजेवाला ने आंकड़े दिए तो उधर से सरकार के समर्थकों ने अपने आंकड़े जारी करते हुए उनसे ढेरों सवाल पूछ डाले।
सुरजेवाला के ट्वीट के अनुसार 43 महीनों में बीजेपी सरकार के दौरान जम्मू-कश्मीर में 203 बड़े आतंकी हमले हुए, जबकि कांग्रेस सरकार के वक्त में 86 आतंकी हमले हुए थे। जम्मू कश्मीर में यूपीए सरकार के दौरान 111 जवान शहीद हुए थे, जबकि बीजेपी सरकार के दौरान 274 जवान शहीद हो चुके हैं।
जम्मू-कश्मीर में ही यूपीए सरकार के दौरान 71 आम लोग मारे गए थे, जबकि बीजेपी सरकार में 134 आम लोग युद्ध विराम उल्लंघन या आतंकी हमलों में मारे जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि बीजेपी सरकार के दौरान 2314 बार युद्ध विराम का उल्लंघन हो चुका है, जबकि यूपीए की सरकार के दौरान यह 461 बार हुआ था।
युद्ध विराम उल्लंघन में यूपी सरकार के दौरान 19 जवान शहीद हुए थे जबकि बीजेपी सरकार में 52 जवान शहीद हो चुके हैं। आखिर में उन्होंने लिखा- कहां है 56 इंच का सीना?