रायपुर : अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुका है, तो इसके बाद भी उसको वैक्सीन की दोनों डोज लेना आवश्यक है क्योंकि वैक्सीन उसके शरीर में एक मजबूत प्रतिक्रिया तंत्र को विकसित करने में मदद करेगा। वहीं, संक्रमित व्यक्तियों को लक्षण खत्म होने के 14 दिन बाद तक वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए क्योंकि वह वैक्सीनेशन स्थल पर दूसरों में वायरस फैला सकता है।
टीकाकरण अधिकारी डॉ. अमर सिंह ठाकुर ने बताया कि अगर टीकाकरण के बाद कोई असुविधा या बेचैनी महसूस होती है, तो निकटतम स्वास्थ्य अधिकारी एएनएम या मितानिन को सूचित करें। करोना अनुरूप व्यवहारों का पालन याद रखें जैसे कि मास्क पहनना, हाथ की सफाई और शारीरिक दूरी को बनाए रखना, जो कम से कम छह फीट या दो गज की हो, भी जरूरी है।
जैसा अन्य वैक्सीन के साथ होता है, कुछ व्यक्तियों में सामान्य प्रभाव के रूप में हल्का बुखार हो सकता है। राज्यों को कोरोना वैक्सीनेशन से संबंधित किसी भी दुष्प्रचार से निपटने के लिए कठोर व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। कोई व्यक्ति कैंसर, मधुमेह, उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों की दवा ले रहा है तो उसे या ऐसे एक या एक से अधिक स्वास्थ्य परिस्थितियों वाले व्यक्ति को उच्च जोखिम वाली श्रेणी माना जाता है।
उन्हें कोरोना वैक्सीनेशन कराने की आवश्यकता है। वैक्सीन की सीमित आपूर्ति के कारण हेल्थ केयर प्रोवाइडर एवं फ्रंटलाइन श्रमिकों के परिवारों को प्रारंभिक चरण में कवर न करते हुए उनको अन्य चरणों में कवर किया जाएगा। बता दें सोमवार को 16 हजार 846 टीकाकरण लक्ष्य में 11 हजार 290 स्वास्थ्य कर्मियों का 67.2 फीसद टीकाकरण हुआ है। वहीं, जिले में सोमवार को 15 केंद्रों में टीकाकरण किया गया है। लक्ष्य के अनुसार एक दिन में 1500 लोगों का टीकाकरण किया जाना था। इसमें से 1299 लोगों को वेक्सीन लगाया गया है।