लखनऊ : यूपी के राजकीय निर्माण निगम के एडिश्नल जनरल मैनेजर शिव आश्रय शर्मा के पास छह सौ करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा हुआ है। इनकम टैक्स के छापे में ये खुलासा हुआ है। उनके पास देहरादून में सौ करोड़ का एक फार्म हाउस, रेंजरोवर, ऑडी, मर्सीडीज, BMW जैसी 15 लग्जरी गाडियां भी मिली हैं। कानपुर, दिल्ली, नोएडा में शिव आश्रय शर्मा के कई बंगले छापे में ये भी पता चला है कि कानपुर, दिल्ली, नोएडा में शिव आश्रय शर्मा के कई बंगले हैं। इसके अलावा देहरादून में एक फैक्ट्री भी है। छापेमारी के बाद आरोपों के घेरे में आए राजकीय निर्माण निगम के एडिश्नल जनरल मैनेजर का पक्ष अभी सामने नहीं आया है। मैनेजर शिव आश्रय शर्मा के पास 600 करोड़ की संपत्ति का पता यूपी के राजकीय निर्माण निगम के इंजीनियर और देहरादून में तैनात जनरल मैनेजर शिव आश्रय शर्मा के पास 600 करोड़ की संपत्ति का पता चला है। कल दिन भर उनके यहां इनकम टैक्स की छापेमारी चलती रही। इस मामले में अभी और खुलासे भी हो सकते हैं। नोएडा अथॉरिटी के पूर्व ओएसडी वाईपी त्यागी के घर पर भी पड़ा छापा इस बीच सूचना है कि नोएडा अथॉरिटी के पूर्व ओएसडी वाईपी त्यागी के घर पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी चल रही है। त्यागी 2007 से 2012 तक मायावती की सरकार के दौरान नोएडा अथॉरिटी के ओएसडी थे. त्यागी के चार ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।