भोपाल- इटारसी स्टेशन रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआई) में आग लगने के कारण इटारसी स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों का यातायात अस्त-व्यस्त हो गया है। इस वजह से 22 जून प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली 62 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, इनमें से 21 ट्रेने भोपाल होकर जाती है। इसी तरह से 23 की चलने वाली 66 ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इनमें भोपाल से होकर जाने वाली 35 ट्रेने भी शामिल है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि इटारसी में एक अस्थायी पैनल बना लिया गया है। यह रविवार रात से काम करने लगेगा। इससे प्लेटफार्म और ट्रेनों को निकाला जा सकेगा।
22 को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द ट्रेनें (भोपाल से गुजरने वाली)
ट्रेन नंबर नाम
11070 इलाहाबाद-एलटीटी एक्सप्रेस
11272 भोपाल-इटारसी, विंध्याचल एक्स.
12062 जबलपुर-हबीबगंज इंटरसिटी
12144 सुल्तानपुर-एलटीटी एक्स.
12541 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्स.
12616 नई दिल्ली-चेन्न्ई सेन्ट्रल जीटी एक्स.
12808 निजामुद्दीन- विशाखापट्नम एक्स.
14010 दिल्ली सराय रोहिला-
छिंदवाड़ा
16318 जम्मूतवी-कन्याकुमारी
एक्स.
18234 बिलासपुर-इंदौर एक्स.
22188 जबलपुर-हबीबगंज इंटरसिटी
51828 झांसी-इटारसी पैसेंजर
59385 इंदौर-छिंदवाड़ा पैंचवेली एक्स.
11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्स.
11471 इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्स.
12061 हबीबगंज-जबलपुर जनशताब्दी
12615 चेन्न्ई सेन्ट्रल-नई दिल्ली जीटी एक्स.
12707 तिरुपति-निजामुद्दीन एक्स.
12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्स.
22187 हबीबगंज-जबलपुर एक्स.
59386 छिंदवाड़ा-इंदौर पैंचवेली
बदले मार्ग से जाने वाली ट्रेनें
11472 जबलपुर-इंदौर कटनी-बीना-भोपाल
12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्स.
बीना-कटनी मुड़वारा-शहडोल
18233 इंदौर-बिलासपुर
बीना-कटनी मुड़वारा-शहडोल
प्रारंभिक स्टेशन से 23 को रद्द ट्रेनें (भोपाल से गुजरने वाली)
ट्रेन नंबर नाम
11016 गोरखपुर-एलटीटी कुशीनगर एक्स.
11058 अमृतसर-मुम्बई सीएसटीएम
11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्स.
11464 जबलपुर-सोमनाथ एक्स.
11472 जबलपुर-इंदौर
12062 जबलपुर-हबीबगंज जनशताब्दी
12108 लखनऊ-एलटीटी एक्स.
12174 प्रतापगढ़-एलटीटी उद्योगनगरी एक्स.
12646 निजामुद्दीन-एर्नाकूलम
एक्स.
12652 निजामुद्दीन-मदुरई
एक्स.
12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्स.
12923 इंदौर-नागपुर एक्स.
17019 अजमेर-हैदराबाद एक्स
22188 जबलपुर-हबीबगंज इंटरसिटी
22680 माता वैष्णव देवी कटरा-यशवंतपुर
51828झांसी-इटारसी पैसेंजर
59385 इंदौर-छिंदवाड़ा पैंचवेली
08243 बिलासपुर-भागत की कोठी
11015 कुशीनगर एक्स.
11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल
11407 पुणे-लखनऊ एक्स.
11463 – सोमनाथ-जबलपुर एक्स.
11471 इंदौर-जबलपुर एक्स.
12061 हबीबगंज-जबलपुर एक्स.
12147 छत्रपति साहूमाहराज ट्रर्मिनस-निजामुद्दीन एक्स.
12173 एलटीटी-प्रतापगढ़ एक्स.
12405 भुसवाल-निजामुद्दीन एक्स.
12512 त्रिवेन्द्रम-गोरखपुर एक्स.
12542 एलटीटी-गोरखपुर एक्स.
12643 त्रिवेन्द्रम-निजामुद्दीन स्वर्णजयंती
14009 छिंदवाड़ा-दिल्ली सराया रोहिला
18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्स.
22187 हबीबगंज-जबलपुर इंटरसिटी
51827 इटारसी-झांसी पैसेंजर
59386 छिंदवाड़ा-इंदौर पैंचवेली
23 को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर बदले मार्ग से जाने वाली ट्रेनें
18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा
शहडोल-कटनी मुड़वारा-बीना
12191 जबलपुर-नई दिल्ली श्रीधाम
बीना-कटनी होकर
12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्स बिलासपुर-शहडोल-कटनी मुछवारा-बीना। एजेंसी