बताया जाता है कि यह चैनल सिर्फ टेलिविजन तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि सोशल मीडिया पर भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएगा। यह ऐसा कंटेंट तैयार करेगा, जिससे सभी आयु वर्ग के लोगों को अपने साथ जोड़ सके।
न्यूज ब्रॉडकास्टर ‘आईटीवी नेटवर्क’ (iTV Network) और ‘एएम टेलिविजन’ (AM Television) ने मिलकर नॉर्थ-ईस्ट के व्युअर्स के लिए न्यूज चैनल ‘एनई न्यूज’ (NE News) लॉन्च करने की घोषणा की है। बताया जाता है कि यह फ्री टू एयर (FTA) न्यूज चैनल होगा और सभी प्लेटफॉर्म्स (केबल, डीटीएच और डिजिटल) पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराएगा। चैनल अपने व्युअर्स को पॉजिटिव और विश्वसनीय खबरें दिखाएगा। यह रोजाना विभिन्न राज्यों की प्रादेशिक भाषा में न्यूज बुलेटिंस का प्रसारण करेगा।
नेटवर्क की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रादेशिक भाषाओं (असमी, बंगाली, बोडो, नेपाली, हिंदी और अंग्रेजी) में न्यूज उपलब्ध कराने के अलावा इसकी प्रोग्रामिंग फैशन, लाइफस्टाइल, टूरिज्म, म्यूजिक, स्पोर्ट्स आदि विषयों पर केंद्रित होगी।
बताया जाता है कि यह चैनल सिर्फ टेलिविजन तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि सोशल मीडिया पर भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएगा। यह ऐसा कंटेंट तैयार करेगा, जिससे सभी आयु वर्ग के लोगों को अपने साथ जोड़ सके।
‘आईटीवी नेटवर्क’ के फाउंडर और प्रमोटर कार्तिकेय शर्मा का कहना है, ‘NE News के द्वारा नॉर्थ-ईस्ट के व्युअर्स को अलग तरह का कंटेंट उपलब्ध कराकर वहां के मार्केट में नेटवर्क अपनी पकड़ मजबूत बनाएगा। एडवर्टाइजर्स के लिए अपने टार्गेट ऑडियंस तक पहुंचने का यह बिल्कुल सही प्लेटफॉर्म होगा।’
इस बारे में ‘AM Television’ के चेयरमैन संजीव नारायण (Sanjive Narain) का कहना है, ‘NE News के द्वारा नॉर्थ-ईस्ट के मार्केट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने का यह काफी अच्छा अवसर है। आने वाले समय में देश के अन्य भागों में भी इसका विस्तार किया जाएगा।’