जम्मू: कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल के जंगलों में आज सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है, त्राल के जंगली इलाके में 2-3 आतंकियों के छुपे होने की खबर मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने यहां सर्च ऑपरेशन चलाया, इस दौरान आतंकियों की तरफ से फायरिंग होने लगी जिसका सुरक्षाबलों के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया,जिसमें एक आतंकी का शव मिला है, आपको बता दें कि 23 मई को भी पुलवामा के त्राल में एनकाउंटर हुआ था, जिसमें मोस्ट वॉन्टेड आतंकी जाकिर मूसा मारा गया था।
इससे पहले बीते रविवार को भी जम्मू कश्मीर के शोपियां में सेना ने चार आतंकियों को मार गिराया था, यह एनकाउंटर दक्षिण कश्मीर के दरमोदरा इलाके में हुआ था, आतंकियों के पास से गोला बारूद और हथियार बरामद किए गए थे।
भारतीय सेना ने 11 जून को भी शोपियां में दो आतंकियों को सयार अहम भट और शाकिर अहमद वागे को मौत के घाट उतारा था, दोनों ही आतंकी अंसार गजावतुल हिंद के सदस्य थे। शोपियां एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने जिन 4 आतंकियों को ढेर किया उसमें से एक आतंकी पाकिस्तानी था। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद हुआ था।
#UPDATE Tral encounter: Body of a terrorist has been recovered. Search continues. #JammuAndKashmir https://t.co/HCfHPuChUp
— ANI (@ANI) June 26, 2019