लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं की सियासी बयानबाजी जारी है। यूपी के उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला है।
साक्षी महाराज ने कहा है कि कांग्रेस के घोषणा पत्र को देखकर लगता है आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने तैयार किया है।
बीजेपी ने उन्नाव से साक्षी महाराज पर फिर से भरोसा जताया है। शनिवार को उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया।
इस दौरान उन्होंने विरोधी दलों पर जमकर निशाना साधा और कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र को आतंकवादियों की मदद से तैयार किया गया करार दिया।
उन्होंने कहा, “ऐसा लग रहा है कि जैसे कांग्रेस का घोषणा पत्र को जैश-ए-मोहम्मद ने तैयार किया है। ये जनता सब जानती है। चुनाव में इस
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने इसी सप्ताह मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया है। इसमें देशद्रोह तथा आफ्सपा जैसे संवेदनशील मुद्दों को कांग्रेस ने शामिल किया है।
कांग्रेस के घोषणापत्र ‘हम निभाएंगे’ में कहा गया है कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो देशद्रोह के अपराध को परिभाषित करने वाली भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए को खत्म किया जाएगा।
मेनिफेस्टो में लिखा गया है कि इस धारा का बहुत दुरुपयोग किया गया है।