आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पंजाब और राजस्थान के कई रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी है।
जैश-ए-मोहम्मद का एरिया कमांडर मसूर अहमद ने पंजाब के फिरोजपुर के मंडल रेल प्रबंधक को एक पत्र भेजा।
पत्र में पंजाब और राजस्थान के कई रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थान व मिलिट्री केंट को उड़ाने की चेतावनी दी गई है।
जोधपुर की जीआरपी अधीक्षक ममता विश्नोई ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद के एक पत्र के बाद हमने रेलवे स्टेशनों पर संदिग्ध तत्वों की खोज और जांच के लिए आरपीएफ के साथ एक संयुक्त अभियान शुरू किया है।
वहीं पंजाब में पुलिस महानिरीक्षक आलोक विशष्ठ ने राज्य के सभी पुलिस अधिकारियों को अलर्ट किया है। साथ में रेलवे स्थान के अलावा मिलिट्री केंट पर भी सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए हैं।
जैश-ए-मोहम्मद की तरफ से भेजे गए पत्र में जयपुर, रेवाड़ी, जोधपुर, श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन, मिलिट्री केंट और राज्य के प्रमुख मंदिरों को उड़ाने की धमकी दी गई है।
वहीं पंजाब के फिरोजपुर, फरीदकोट, बरनाला, अमृतसर व जालंधर रेलवे स्टेशन को 13 मई को उड़ाने की धमकी दी गई है।
इसके अलावा राजस्थान में अमृतसर का स्वर्ण मंदिर, दुर्जियाना मंदिर, जालंधर का देवी तालाब मंदिर, फगवाड़ा के हनुमान मंदिर बटिंडा के दमदमा साहिब गुरूद्वारे को 16 मई को उड़ाने की धमकी दी है।