नई दिल्ली- तमिलनाडु में जल्लीकट्टू के समर्थन में हो रहे प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। राजधानी चेन्नई के मरीना बीच पर लाखों की संख्या में समर्थक जुटे हैं। पुलिस उन्हें वहां हटाने के प्रयास कर रही है लेकिन सफल नहीं हो सकी।
चेन्नई की मरीना बीच पर पिछले 6-7 दिनों से जुटे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने सोमवार सुबह वहां से जबरन हटा दिया। पुलिस ने पहले उन्हें प्रदर्शन खत्म करने के लिए समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वे नहीं मानें, तो पुलिस को बल का इस्तेमाल करना पड़ा। लाठीचार्ज में काई प्रदर्शनकारी घायल भी हुए हैं। पुलिसकर्मी यहां जब इन प्रदर्शनकारियों को हटा रहे थे, तब वे लोग राष्ट्रगान ‘जन-गण-मन’ गाने लगे। लाठीचार्ज के बाद पूरा इलाका खाली करा लिया गया है। चेन्नई के अलावा मदुरै, कोयंबटूर और त्रिची से भी प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाया जा रहा है।
वहीं पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि अध्यादेश छह महीने बाद निरस्त होने की बात गलत है, हकीकत यही है कि इस अध्यादेश के बाद अब इसे विधानसभा में पेश किया जाएगा। आपका लक्ष्य अब पूरा हो चुका है, इसलिए अपना विरोध प्रदर्शन खत्म कर मरीना बीच खाली करें।
हालांकि ये प्रदेशनकारी मरीना बीच छोड़ने को तैयार नहीं थे और उन्होंने पुलिस से दोपहर तक का वक्त मांगा। उनका कहना था कि वह पुलिस पर पूरा भरोसा करते हैं, लेकिन उन्हें अध्यादेश के बारे में चर्चा के लिए थोड़ा वक्त चाहिए।
-राज्य सरकार स्थिति पर काबू पाने और छात्रों से बात करने में पूरी तरह असफल रहीः एम के स्टालिन
-डीएमके ने तमिलनाडु विधानसभा से किया वॉकआउट
–जल्लीकट्टू के समर्थकों ने मरीना बीच पर बनाई मानव श्रृंखला
-लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन कर रहे लोगों को भारी पुलिस बल से खदेड़वाना निंदनीय हैः एमके स्टालिन (द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष)
-मुदरई तुमुक्कम से जबरदस्ती हटाए जा रहे हैं प्रदर्शनकारी
–पुलिस ने जबरदस्ती कोयम्बटूर के VOC ग्राउंड से #Jallikattu पर इकट्ठे प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा
-मरीना बीच पर प्रदर्शनकारियों के समर्थन में आए मछुआरे
-प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को धमकी देते हुए कहा कि अगर उन्हें जबरदस्ती हटाया गया तो वे मरीना बीच पर आत्महत्या कर लेंगे
-मरीना बीच के कुछ हिस्से को पुलिस ने खाली कराया
-पुलिस ने मरीना बीच जाने वाले रास्तों को ब्लॉक किया। लोगों को इकट्ठा होने से रोक ही पुलिस।
-पुलिस ने मरीना बीच से जल्लीकट्टू समर्थकों को जबरदस्ती हटा रही है पुलिस।
-प्रदर्शनकारी जलीकट्टू समर्थकों ने पुलिस के बलप्रयोग के विरोध में राष्ट्रगान गाना शुरू किया।
-मरीना बीच पर पुलिस ने प्रदर्शकारियों से प्रदर्शन खत्म करने की अपील की। [एजेंसी]