जम्मू: उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में रविवार शाम से शुरू हुई मुठभेड़ में अब तक दो आतंकी ढेर कर दिए गए हैं। कुछ अन्य आतंकियों के भी घिरे होने की सूचना है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है। मारे गए आतंकियों की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो सकी है।
जिले के लाडूरा गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षा बलों ने गांव की घेराबंदी की। घेरा सख्त होता देख एक मकान में छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी।
अचानक शुरू हुई फायरिंग पर सुरक्षा बलों ने पहले तो आतंकियों को समर्पण के लिए कहा। इसके बाद भी फायरिंग नहीं रुकी तो जवाबी कार्रवाई की।
इससे मुठभेड़ शुरू हो गई। रविवार शाम को सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। मुठभेड़ जारी रहने की वजह से प्रकाश की व्यवस्था कर पूरे इलाके को घेर रखा गया है ताकि आतंकी मौके का फायदा उठाकर भाग न निकलें।
#UPDATE Kashmir Zone Police: Two terrorists have been killed. Arms and ammunition recovered. Identity and affiliation being ascertained. https://t.co/mnYR6u6HtV
— ANI (@ANI) November 11, 2019
अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद अब तक उत्तरी कश्मीर में दो आतंकियों को मार गिराया गया है। लश्कर के आतंकी दानिश चन्ना समेत तीन को गिरफ्तार किया गया है, जबकि छह ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
21 अगस्त को बारामुला ओल्ड टाउन में एक आतंकी मारा गया था। इसके साथ ही 10 नवंबर को बांदीपोरा में एक आतंकी को ढेर करने में सफलता मिली।
उत्तरी कश्मीर के सोपोर में लोगों को धमकाने और भयभीत करने के मामले में पुलिस ने सात नवंबर को हिजबुल मुजाहिदीन के चार ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किया था। इनके पास से एक पिस्टल व अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई थी। इससे पहले हंदवाड़ा में लश्कर के दो ओजीडब्ल्यू पकड़े गए थे।
दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में पिछले महीने सेना ने आतंकियों से हुई एक बड़ी मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद के तीन दहशतगर्दों को ढेर कर दिया था। पुलवामा के अवंतिपोरा इलाके के राजपोरा गांव में हुई इस मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए थे।
इससे पहले छह नवंबर को दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा में लोगों को धमकी देने और भयभीत करने में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इनके पास से लश्कर-ए-ताइबा तथा हिजबुल मुजाहिदीन के पोस्टर बरामद किए गए थे।