सुरक्षाबलों ने आसपास के इलाके में तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया है। सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस को आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया। ताजा जानकारी के मुताबिक, शोपियां में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी भी जारी है।
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है। शोपियां के खाजपुरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सूत्रों के मुताबिक, खाजपुरा में 2-3 आतंकवादी छिपे हो सकते हैं। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। खबर के मुताबिक, एनकाउंटर अभी भी जारी है।
सुरक्षाबलों ने आसपास के इलाके में तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया है। सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस को आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया। ताजा जानकारी के मुताबिक, शोपियां में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी भी जारी है।
Jammu & Kashmir: An encounter is underway between security forces and terrorists in Khajpura Reban area of Shopian District. More details awaited.
— ANI (@ANI) March 9, 2020
जनवरी के महीने में भी दक्षिण कश्मीर के तहत आने वाले शोपियां में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था। कश्मीर जोन पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया था कि आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए थे। मारे गए तीनों आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े थे।
इसके पहले, सुरक्षाबलों ने पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया था कि सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच बिजबेहरा के संगम इलाके में मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयब्बा के दो आतंकवादियों को मार गिराया। एनकाउंटर के बाद तीन हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए थे। ये आतंकी किसी खतरनाक साजिश को अंजाम देने की प्लानिंग बना रहे थे।
वहीं, 19 फरवरी को पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। जबकि 5 फरवरी को आउटर श्रीनगर में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर हुआ था, जिसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। आतंकियों ने सीआरपीएफ के गश्ती दल पर गोलीबारी की थी, जिसमें एक जवान शहीद हो गया था।