जम्मू- राजौरी जिले के एक थाने में एक महिला पुलिस विशेष अधिकारी की गोदी में सफेद दाढ़ी वाले एक पुलिसकर्मी के कथित रूप से बैठे होने की तस्वीर सोशल मीडिया पर फैलने के बाद प्रशासन ने उसे निलंबित कर दिया है।
फेसबुक और व्हाट्सअप पर दो तस्वीरें डाली गयी हैं जिनमें बुढाल के थाने में हेडकांस्टेबल जाकिर हुसैन एक महिला एसपीओ की गोदी में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। महिला एसपीओ कुर्सी पर बैठी है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक (राजौरी पुंछ रेंज) ए के अत्री ने कहा, यह घटना इस साल अगस्त की है। इन तस्वीरों के हमारे संज्ञान में आने के शीघ्र बाद हमने हेड कांस्टेबल जाकिर हुसैन को इस शर्मनाक हरकत को लेकर निलंबित कर दिया है और जिला पुलिस लाइन में हाजिर किया है।
वह बुढाल थाने में तैनात थे। उन्होंने कहा कि मामले की जांच का आदेश दिया गया है और इस हरकत में शामिल महिला एसपीओ एवं विभाग के अन्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गयी है।
राजौरी जिले के एक थाने में एक महिला पुलिस विशेष अधिकारी की गोदी में सफेद दाढ़ी वाले एक पुलिसकर्मी के कथित रूप से बैठे होने की तस्वीर सोशल मीडिया पर फैलने के बाद प्रशासन ने उसे निलंबित कर दिया है।
फेसबुक और व्हाट्सअप पर दो तस्वीरें डाली गयी हैं जिनमें बुढाल के थाने में हेडकांस्टेबल जाकिर हुसैन एक महिला एसपीओ की गोदी में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। महिला एसपीओ कुर्सी पर बैठी है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक (राजौरी पुंछ रेंज) ए के अत्री ने कहा, यह घटना इस साल अगस्त की है। इन तस्वीरों के हमारे संज्ञान में आने के शीघ्र बाद हमने हेड कांस्टेबल जाकिर हुसैन को इस शर्मनाक हरकत को लेकर निलंबित कर दिया है और जिला पुलिस लाइन में हाजिर किया है।
वह बुढाल थाने में तैनात थे। उन्होंने कहा कि मामले की जांच का आदेश दिया गया है और इस हरकत में शामिल महिला एसपीओ एवं विभाग के अन्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गयी है।-एजेंसी