पुलवामा: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के तहत आने वाले त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। एनकाउंटर त्राल के गुलशनपोरा इलाके में चल रहा है। बताया जा रहा है कि दो-तीन आतंकी यहां पर छिपे हो सकते हैं। दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हो रही है। इस एनकाउंटर पर अभी और ज्यादा जानकारी का इंतजार है। इस वर्ष की शुरुआत में यह कश्मीर घाटी में हुआ पहला एनकाउंटर है।
पुलवामा में पिछले करीब 10 दिनों से आए दिन सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर हो रहे हैं। यहां पर 28 दिसंबर को सुरक्षाबलों ने लश्कर के एक आतंकी को ढेर किया था तो इसके अगले ही दिन चार आतंकी मारे गए थे। इससे पहले 22 दिसंबर को पुलवामा में छह आतंकी मारे गए थे जो कि जाकिर मूसा के संगठन अंसार गजवात-उल-हिंद से जुड़े थे। इस एनकाउंटर से पहले पुंछ जिला के गुलपुर सेक्टर में पाक की 41 बलूच रेजीमेंट ने छोटे हथियारों से फायरिंग की थी और युद्धविराम का उल्लंघन किया था।