जी ऐंन बी फिल्म्स प्रेजेंट मर्डर, सस्पेंस, हॉरर, थ्रिलर से भरपूर संगीतमय हिंदी फीचर फिल्म ‘यह कैसी है आशिकी’ का भव्य प्रेस शो का आयोजन फन रिपब्लिक प्रीवीव थिएटर,अंधेरी (पश्चिम), मुंबई में 30 जुलाई 2016 को गुजारती के सुपरहिट हीरो राजदीप और फिल्म के निर्माता जी ऐंन भाई व वंदना बी रावल द्वारा किया गया था।फिल्म के निर्देशक सुभाष जे शाह है।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर फिल्म के हीरो राजदीप को आशिर्वाद और शुभकामना देने प्रधानमंत्री नरेन्द्रभाई मोदी की पत्नी जशोदाबेन नरेन्द्र मोदी गुजरात से मुम्बई कार्यक्रम में आयी थी । उन्होंने बताया कि राजदीप मेरे भाई की तरह है, उनको फिल्म की सफलता के लिए शुभकामना और बधाई देने आयी है ।
यह फिल्म 5 अगस्त 2016 को प्रदर्शित होने वाली है। इस अवसर पर गायक ज़हीर राज, कुमुद पटेल, मुकेश मल्होत्रा, पदमाकर अठावले और फिल्म से जुड़े सभी लोग शुभकामना देने आये थे।फिल्म का संगीत और गीत लोगों को काफी पसंद आया। खासकर के गायक ज़हीर राज की आवाज़ को लोगों ने काफी पसंद किया। इसका संगीत टी सीरीज़ द्वारा रिलीज़ किया गया है।
फिल्म ‘यह कैसी है आशिकी’ के हीरो राजदीप गुजराती फिल्मों के सुपरहिट हीरो है। राजदीप का असली नाम जमीर खान है और राजदीप उनका फिल्म नाम है। पिछले 25 वर्षों से ज्यादा समय से गुजराती फिल्मों से जुड़े है । उन्होंने गुजराती में फिल्म, देश जोया दादा प्रदेश जोया’,’ऊँची मेड़ी ना ऊँचा मोल’, हालो ने आपडा मलक माँ’, जैसी कई सुपरहिट फिल्मे बतौर हीरो सुपर हिट फ़िल्में दी है।
राजदीप ने बताया कि जशोदाबेन को वर्षों से बहन की तरह मानते है और इसलिए वे आशिर्वाद देने आयी। राजदीप ने आगे कहा,” यह उनकी पहली हिंदी फिल्म है। जोकि एक बहुत ही अमीर व्यक्ति को दिखाया गया है, जोकि 50 साल के ऊपर का है और उससे 18-20 साल लडकिया प्यार करती है।
आखिर यंगल जशोदाबेन नरेन्द्र मोदी गुजराती के सुपरहिट अभिनेता राजदीप के फिल्म के प्रेस शो में आशिर्वाद देने मुम्बई पहुंची मुम्बई- जी ऐंन बी फिल्म्स प्रेजेंट मर्डर, सस्पेंस,हॉरर, थ्रिलर से भरपूर संगीतमय हिंदी फीचर फिल्म ‘यह कैसी है आशिकी’ का भव्य प्रेस शो का आयोजन फन रिपब्लिक प्रीवीव थिएटर,अंधेरी (पश्चिम), मुंबई में 30 जुलाई 2016 को गुजारती के सुपरहिट हीरो राजदीप और फिल्म के निर्माता जी ऐंन भाई व वंदना बी रावल द्वारा किया गया था।फिल्म के निर्देशक सुभाष जे शाह है।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर फिल्म के हीरो राजदीप को आशिर्वाद और शुभकामना देने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन नरेन्द्र मोदी गुजरात से मुम्बई कार्यक्रम में आयी थी । उन्होंने बताया कि राजदीप मेरे भाई की तरह है, उनको फिल्म की सफलता के लिए शुभकामना और बधाई देने आयी है ।
यह फिल्म 5 अगस्त 2016 को प्रदर्शित होने वाली है। इस अवसर पर गायक ज़हीर राज, कुमुद पटेल, मुकेश मल्होत्रा, पदमाकर अठावले और फिल्म से जुड़े सभी लोग शुभकामना देने आये थे।फिल्म का संगीत और गीत लोगों को काफी पसंद आया। खासकर के गायक ज़हीर राज की आवाज़ को लोगों ने काफी पसंद किया। इसका संगीत टी सीरीज़ द्वारा रिलीज़ किया गया है।
फिल्म ‘यह कैसी है आशिकी’ के हीरो राजदीप गुजराती फिल्मों के सुपरहिट हीरो है। राजदीप का असली नाम जमीर खान है और राजदीप उनका फिल्म नाम है। पिछले २५ वर्षों से ज्यादा समय से गुजराती फिल्मों से जुड़े है । उन्होंने गुजराती में फिल्म, देश जोया दादा प्रदेश जोया’,’ऊँची मेड़ी ना ऊँचा मोल’, हालो ने आपडा मलक माँ’, जैसी कई सुपरहिट फिल्मे बतौर हीरो सुपर हिट फ़िल्में दी है।
राजदीप ने बताया कि जशोदाबेन को वर्षों से बहन की तरह मानते है और इसलिए वे आशिर्वाद देने आयी।राजदीप ने आगे कहा,” यह उनकी पहली हिंदी फिल्म है। जोकि एक बहुत ही अमीर व्यक्ति को दिखाया गया है, जोकि 50 साल के ऊपर का है और उससे 18-20 साल लडकिया प्यार करती है।
आखिर यंग लड़की किसी अमीर बुड्ढे से प्यार क्यों करती है? उसके बाद लड़की और धनवान व्यक्ति का क्या हाल होता है? क्या यह प्यार है या सौदा है या मज़बूरी? यह फिल्म में दिखाया गया। जो सभी के लिए एक सबक है। इसमें मेरे साथ दूसरे हीरो सुखबीर लांबा है। जिन्होंने काफी अच्छा काम किया है।
कहानी-पटकथा राजदीप की ,फिल्म निर्देशक सुभाष जे शाह का,फिल्म निर्माता जी ऐंन भाई व वंदना बी रावल है,संगीत शिवम् बागची, डॉयलॉग सुरेश जोशी, गीतकार अमिताभ रंजन व माहिल पलधवी, एडिटर अनिल पटेल, कैमरामैन हितेश बेलदार, एक्शन इल्यास मास्टर,डांस आश्विन मास्टर और रामदेवन,प्रोडक्शन मैनेजर जिग्नेश खत्री और इमरान खान, गायक ज़हीर राज, पलक मुछल, ममता शर्मा, पामेला जैन है।
फिल्म के मुख्य कलाकार राजदीप,सुखबीर लांबा, अतुल सोनी, सिप्रा गौर, आत्माराम त्रिपाठी, वंदना रावल,स्वाति मुखर्जी, गोकुल बरैया, संदीप शर्मा,राजू भरुची,शकील डॉक्टर,सचिन राजपूत,गुला शेख,रवि दत्ता, शोभना बेन, फिरोज, रामलखन शर्मा, अर्जुन भरुची,निकुलसिंग चूड़ास्मा, राजू, बाबू इत्यादि है।
ड़की किसी अमीर बुड्ढे से प्यार क्यों करती है? उसके बाद लड़की और धनवान व्यक्ति का क्या हाल होता है? क्या यह प्यार है या सौदा है या मज़बूरी? यह फिल्म में दिखाया गया। जो सभी के लिए एक सबक है। इसमें मेरे साथ दूसरे हीरो सुखबीर लांबा है। जिन्होंने काफी अच्छा काम किया है।
कहानी-पटकथा राजदीप की ,फिल्म निर्देशक सुभाष जे शाह का,फिल्म निर्माता जी ऐंन भाई व वंदना बी रावल है,संगीत शिवम् बागची, डॉयलॉग सुरेश जोशी, गीतकार अमिताभ रंजन व माहिल पलधवी, एडिटर अनिल पटेल, कैमरामैन हितेश बेलदार, एक्शन इल्यास मास्टर,डांस आश्विन मास्टर और रामदेवन,प्रोडक्शन मैनेजर जिग्नेश खत्री और इमरान खान, गायक ज़हीर राज, पलक मुछल, ममता शर्मा, पामेला जैन है।
फिल्म के मुख्य कलाकार राजदीप,सुखबीर लांबा, अतुल सोनी, सिप्रा गौर, आत्माराम त्रिपाठी, वंदना रावल,स्वाति मुखर्जी, गोकुल बरैया, संदीप शर्मा,राजू भरुची,शकील डॉक्टर,सचिन राजपूत,गुला शेख,रवि दत्ता, शोभना बेन, फिरोज, रामलखन शर्मा, अर्जुन भरुची,निकुलसिंग चूड़ास्मा, राजू, बाबू इत्यादि है।