चेन्नई- अब से थोड़ी देर पहले अपोलो अस्पताल की ओर से सीएम जयललिता के बारे कहा गया है कि उनकी हालत काफी नाजुक है। जब से जयललिता बीमार हुई हैं, तब से पहली बार अस्पताल की ओर से अम्मा के लिए इस तरह का बयान आया है।
वैसे आपको बता दें कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की आज सुबह उनकी सर्जरी की गई थी जिसकी जानकारी पार्टी एआईएडीएमके की प्रवक्ता सीआर सरस्वती ने मीडिया को दी थी।
अपोलो अस्पताल के बाहर खासी भीड़
इस वक्त अपोलो अस्पताल के बाहर खासी भीड़ जमा है और सरकार ने अस्पताल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। जयललिता के स्वास्थ्य की निगरानी विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम कर रही है, जिसमें हृदयरोग विशेषज्ञ, फेफड़ा विशेषज्ञ और क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ शामिल हैं।
बीते 77 दिनों से अस्पताल में भर्ती
गौरतलब है कि एआईएडीएमके प्रमुख और अम्मा के नाम से लोकप्रिय 68 वर्षीय जयललिता को 22 सितंबर को बुखार और डिहाइड्रेशन की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती किया गया था, वो बीते 77 दिनों से अस्पताल में ही भर्ती हैं। जयललिता के दिल के दौरे की बात सुनकर अस्पताल के बाहर उनके समर्थकों की भीड़ जुट गई। लोग अपनी नेता के जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।