खंडवा : कमलनाथ सरकार में प्रदेश के सभी माफियाओं पर कार्यवाही की जा रही हैं। ऐसे में खंडवा में भी कथित सट्टा किंग रितेश गोयल के घर पर निगम ने आज कार्यवही की। निगम की इस कार्यवाही के दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया। इधर जब रितेश गोयल के मकान पर जेसीबी चलाई जा रही थी तब वह वीडियो कॉलिंग पर पूरी कार्यवाही लाइव देख रहा था।
खंडवा में कुछ समय से रुकी हुई अतिक्रमण की कार्यवाही फिर से शुरू हुई। सुबह नगर निगम और प्रशासनिक अमला रितेश गोयल के घर पंहुचा। निगम ने पहले ही नोटिश दे कर अनुज्ञा विरोध बने निर्माण की मार्किंग कर दी थी। एसडीएम संजीव पांडे ने बताया कि अनुज्ञा विरोध बने निर्माण को तोड़ा जा रहा हैं। उन्होंने कहा की लभगभ 8 से 10 फिट तक का अवैध निर्माण तोड़ा जाएगा। जिस समय प्रशासनिक अमला मकान को तोड़ रहा था उस समय रितेश गोयल अपने मोबाईल पर वीडियो कॉलिंग के जरिए मकान को तोड़े जाने का नजारा लाइव देख रहा था।
इधर जब रितेश गोयल से इस मामले में बात करने की कोशिश की लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया। सूत्र बताते हैं कि रितेश गोयल कार्यवाही रुकवाने के लिए कांग्रेस और भाजपा नेताओं से मदद मांगता रहा लेकिन उसकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया। बाज़ार में यह भी चर्चा गर्म है की भाजपा के लोगो से जुड़े होने के कारण रितेश गोयल के खिलाफ यह कारवाही की गई है लेकिन एसडीएम संजीव पांडे ऐसे आरोपों को सिरे से खारिज करते दिखे।