रिलायंस जियो ने एक टेलीकॉम सेक्टर में एक नया धमाका करते हुए अपने रिपब्लिक डे ऑफर की जानकारी दी है। कंपनी के मुताबिक, जियो रिपब्लिक डे 2018 प्लान्स पहले लॉन्च हुए प्लान्स से 50 रुपये कम कीमत वाले होंगे और 50 फीसदी ज्यादा ज्यादा इन प्लान्स में ग्राहकों को मिलेगा।
टेलीकॉम इन्फो से मिली जानकारी के मुताबिक, जियो के नए प्लान्स 98 रुपये से लेकर 498 रुपये तक के होंगे। खास बात ये है कि जियो ने सभी प्लान्स की कीमत 50 रुपये कम कर दी है। जियो के 98 रुपये वाले प्लान की बात करें तो अब इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 2GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा। इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी। पहले इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिनों की थी।
प्रतिदिन 1.5GB डेटा वाले प्लान्स
दावे के मुताबिक जियो ने पहले लॉन्च किए गए प्रतिदिन 1.5GB डेटा वाले प्लान की कीमत 50 रुपये तक घटा दी है। अब ये 149 रुपये से शुरू होते हैं। 149 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की, 349 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की और 399 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की हो गई है। वहीं 449 रुपये रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 91 दिनों की है।
इसी तरह 149 रुपये में 42GB डेटा, 349 रुपये में 105GB डेटा, 399 रुपये में 126GB डेटा और 449 रुपये में 136GB डेटा ग्राहकों को मिलेगा। इसमें कॉलिंग और SMS का फायदा पहले की तरह ही बरकरार रहेगा।
प्रतिदिन 2GB डेटा वाले प्लान्स
पहले जियो के पास 2GB डेटा वाला एक ही प्लान था, पर अब जियो के पास प्रतिदिन 2GB डेटा वाले 4 प्लान्स हैं। यहां जियो ने कुछ खास नहीं किया है केवल प्रतिदिन 1.5GB डेटा को अपडेट प्रतिदिन 2GB डेटा कर दिया है। अब 198 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 2GB डेटा मिलेगा। यानी ग्राहकों को इसमें कुल 56GB डेटा उपलब्ध होगा।
इसी तरह 398 रुपये वाले प्लान में अब 70 दिनों के लिए 140GB डेटा, 448 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों के लिए 168GB डेटा और 498 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 2GB डेटा के हिसाब से ग्राहकों को 91 दिनों के लिए 182GB डेटा मिलेगा। ये सारे प्लान्स 26 जनवरी से प्रभावी होंगे।