टेलीकॉम कंपनी जियो के ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर है। बहुत जल्द ही जियो की एक प्रसिद्ध सेवा बंद होने जा रही है।
RBI के नियम के मुताबिक वॉलेट सेवा का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को आपना ई-केवाईसी करवाना होगा। इसी बीच जियो ने अपने मनी वॉलेट को बंद करने की घोषणा कर दी।
आप भी अगर जियो मनी वॉलेट का प्रयोग करते हैं तो वॉलेट में पड़े पैसे तुरंत निकाल लें या उसे ट्रांसफर कर लें। क्योंकि 26 के बाद आप पैसा कहीं भेज नहीं सकते हैं।
जियो 27 फरवरी से अपनी ये सुविधा बंद कर रही है। कंपनी की ओर से ग्राहकों के इसके लिए मैसेज भेज कर जानकारी भी दी जा रही है।
27 फरवरी से पहले पैसे भेजने में कोई शुल्क नहीं देना होगा। बता दें कि जियो जल्द ही पेमेंट बैंक की शुरूआत करने जा रहा है। जिसमें जियो मनी के तरह ही आसानी से पैसे ट्रांसफर किए जा सकेंगे।