रिलायंस जियो ने धमाका करते हुए फिर अपने प्लान्स में बदलाव किया है, साथ ही कुछ नए प्लान्स भी पेश किए हैं। पुराने प्लान्स में अब 50 प्रतिशत ज्यादा डेटा दिया जा रहा है, इसके अलावा चार नए प्लान भी पेश किए गए हैं। कुल मिलाकर जियो के पास अब चार प्लान प्रतिदिन 1GB डेटा वाले हैं और चार प्लान प्रतिदिन 1.5GB डेटा वाले हैं। इसे जियो की ओर से हैप्पी न्यू ईयर प्लान कहा गया है।
पहले जियो के पास 199 रुपये, 399 रुपये, 459 रुपये और 499 रुपये के प्लान थे। अब इन प्लान की कीमत 50 रुपये तक कम कर दिए गए हैं। लेकिन फायदे बिलकुल पहले की ही तरह हैं। अब 149 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 1GB डेटा दिया जा रहा है। इसे फिलहाल भारतीय टेलीकॉम इतिहास का सबसे सस्ता प्लान कहा जा सकता है।
अब दूसरे प्लान्स यानी 349 रुपये, 399 रुपये और 449 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इन सबमें प्रतिदिन 1GB डेटा दिया जा रहा है। हालांकि इनकी वैलिडिटी अलग-अलग है। 349 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की, 399 रुपये वाले प्लान की 84 दिनों की और 449 रुपये वाले प्लान की 91 दिनों की वैलिडिटी रखी गई है।
इसके बाद अब प्रतिदिन 1.5GB डेटा वाले प्लान की बात करें तो इसमें चार नए प्लान 198 रुपये, 398 रुपये, 448 रुपये और 498 रुपये के हैं। 198 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की, 398 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की, 448 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की और 498 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 91 दिनों की रखी गई है।
इस प्लान्स के साथ बिना किसी लिमिट के अनलिमिटेड वॉयस कॉल और जियो ऐप्स का एक्सेस भी दिया जाएगा। ध्यान देने वाली बात ये है कि ये प्लान्स जियो प्राइम सब्सक्राइबर्स के लिए 9 जनवरी 2018 से प्रभावी होंगे।