पटना – बिहार चुनाव में एनडीए की करारी हार में जीतनराम मांझी के उम्मीदवार भी हार गए। इस करारी हार के लिए जहां सभी पीएम मोदी, अमित शाह और अरुण जेटली को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, जीतनाम मांझी ने भी हार का ठीकरा आरएसएस और अमित शाह के सिर फोड़ दिया है।
पत्रकारों से हार के कारणों पर बात करते हुए मांझी ने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का आरक्षण पर दिया गया बयान गलत नहीं था लेकिन चुनाव उसके लिए सही समय नहीं था। लोगों उसे गलत तरीके से लिया।
उन्होंने कहा कि भागवत जी ने कहा आरक्षण की समीक्षा होनी चाहिए। ये बात गलत नहीं थी लेकिन अभी इसे कहने की कोई जरूरत नहीं थी। इस चीज को लालू जी ने समाज में परोसने का काम किया कि भाजपा आई तो आरक्षण को समाप्त कर देगी।
वहीं बयानबाजी को लेकर उन्होंने अमित शाह को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि कुछ बयान जैसे महागठबंधन की जीत पर पाकिस्तान में पटाखे फोड़े जाएंगे भी गैरजरूरी और गलत वक्त पर दिया गया था। इसी में दो-मनी मुद्दे आ गए। मैं नहीं समझता कोई बात गलत कही गई। बातें ठीक हैं लेकिन गलत वक्त पर कही गई।