जम्मू- जहाँ एक तरफ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के साथ भाजपा इकाई ने गठबंधन आगे चलाने को लेकर उसकी लिखित आश्वासन की मांग को खारिज कर दिया है वहीं राज्यपाल एन.एन. वोहरा ने भाजपा और पीडीपी से मंगलवार तक सरकार गठन को लेकर जवाब मांगा है।
दूसरी तरफ महबूबा मुफ्ती ने भी आज पीडीपी विधायक दल की बैठक बुलाई है। जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के लिए पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के सख्त रूख अख्तियार करने के बाद सोमवार को यहां भाजपा कोर ग्रुप की बैठक भी शुरू हो गई है। बैठक में भाजपा के शीर्ष नेता पीडीपी का रूख सामने आने के बाद आगे की रणनीति तय करेंगे। बैठक में पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह, पार्टी अध्यक्ष सत शर्मा, सांसद जुगल किशोर शर्मा, शमशेर सिंह मन्हास, महासचिव अशोक कौल तथा कोर ग्रुप के अन्य सदस्य शामिल है।