नई दिल्ली– जेएनयू में राष्ट्र विरोधी नारे लगाने वाले मामले में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस मसले पर राजनीति न करने की भी अपील की और एक बार फिर कहा है कि जेएनयू मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी, लेकिन किसी भी निर्दोष पर कार्रवाई नहीं होगी। साथ ही राजनाथ ने कहा कि जेएनयू में जो कुछ हुआ है उसे हाफिज सईद का भी समर्थन प्राप्त है।
राजनाथ ने सभी राजनैतिक पार्टियों से कहा कि मैं देश के सभी संगठनों से राजनीतिक पार्टिय़ों से कहता हूं कि ऐसे किसी मामले पर जहां देश विरोधी नारे लग रहे हों, वहां सभी को एक साथ खड़ा होना चाहिए। इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।
विपक्षी दलों ने राजनाथ सिंह के हाफिज सईद के समर्थन वाले बयान पर सवाल उठाते हुए कहा है कि उन्हें इस आरोप के संबंध में सबूत देश के साथ साझा करने चाहिए। सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि हमें नहीं पता कि गृहमंत्री ने किन सबूतों के आधार पर ये कहा। राजनाथ को सबूत सबसे सामने रखना चाहिए। हमें महात्मा गांधी के हत्यारों से देशभक्ति का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए।